इजरायल हमास युद्ध के बीच कतर की मध्यस्थता से आतंकी संगठन और इजरायल की बीच डील हो रही है। इसके तहत इजरायल की जेल से छूटे फिलिस्तीनी आतंकियों का हमास ने योद्धाओं की तरह स्वागत किया। इसी एक्सचेंज डील के तहत इजरायल की जेल से रिहा हुए आतंकी अब एक बार फिर से इजरायल पर हमले का सपना संजोने लगे हैं। इन्हीं में से एक फिलिस्तीनी आतंकी 59 वर्षीय हनान बरघौटी ने हमास की तारीफ की। साथ ही उसने इस बात की उम्मीद जताई कि जल्द ही हमास पहले से भी बड़ा हमला करके और अधिक इजरायलियों को बंधक बनाएगा, फिर इजरायल से डील करके अपने सभी लोगों को बाहर निकाल लेंगे।
इसे भी पढ़ें: लंदन: यहूदी विरोधी सोच के विरुद्ध निकली विशाल रैली, भारतवंशियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनान बरघौटी ने कहा कि हमास ने काफिरों पर हमला किया औऱ बदले में उसे 200 से अधिक बंधकों को लेने का आशीर्वाद मिला। इसी तरह का प्रतिरोध सभी महिला कैदियों को रिहा करा देगा। इजरायल की जेलें खाली हो जाएंगी। फिलिस्तीनी जिहादी का एक ही लक्ष्य है और वो है पूरे इजरायल को मिटा देना। हनान बरघौटी ने हमास के आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा पट्टी के बच्चों हम स्वर्ग में मिलेंगे। हम जन्नत में मिलेंगे और जीत आपकी होगी! … अल्लाह प्रतिरोध ( हमास) को आशीर्वाद दे, यदि प्रतिरोध नहीं होता तो हम स्वतंत्रता नहीं देख पाते। हमारी स्वतंत्रता उनके कारण है, हमारी गरिमा उनके कारण है। हमारा सिर प्रतिरोध के कारण ऊंचा है। यदि प्रतिरोध न होता तो एक भी कैदी वापस नहीं आता।
इसे भी पढ़ें: इजरायल ने हमास के पांच टॉप कमांडरों को किया ढेर, नाम और तस्वीरें जारी की, PM बेंजामिन नेतन्याहू भी गाजा पहुंचे
उल्लेखनीय है कि हनान बरघौटी को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में 5 सितंबर, 2023 को प्रशासनिक डिटेंशन में रखा गया था। वो 26 नवंबर को बंधक डील के तहत उसे छोड़ा गया। उसने कहा, “अल्लाह मुहम्मद दीफ (हमास का आतंकवादी नेता) को आशीर्वाद दे, अल्लाह मुहम्मद दीफ को आशीर्वाद दे… लोग अल-कसम ब्रिगेड (हमास की सैन्य शाखा) चाहते हैं, लोग अल-कसम ब्रिगेड चाहते हैं।”
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बहुत ही बर्बरता से हमला किया था। शनिवार का दिन था, जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टी मना रहा था तो इसी का फायदा आतंकी संगठन ने उठाया। आतंकियों ने 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी। 239 से अधिक लोगों को किडनैप करके गाजा ले गए थे।
टिप्पणियाँ