Ganga Snan 2023: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गंगा घाटों पर भी ‘जय हर गंगे’ के उद्घोष सुनाई दिए। कलेंडर में कार्तिक पूर्णिमा कल दोपहर से ही शुरू हो गई थी, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचने लगे, कई श्रद्धालु कल रात ही चंद्रमा को जल चढ़ाकर और स्नान करके जाते दिखे।
हरिद्वार में आज सुबह लाखों की संख्या में गंगा में आस्था रखने वाले लोगों ने हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए स्नान किया। सुबह होते ही अखाड़ों, मठों और आश्रमों से साधु-संतों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव को जलाभिषेक किया और गंगा आरती में भाग लिया। ऋषिकेश में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
उत्तर प्रदेश में, गंगा में स्नान करने के लिए हजारों लोग बिजनौर जिले के विदुरकुटी में एकत्र हुए; हर तरफ मां गंगा के जयकारे सुनाई दे रहे थे। हस्तिनापुर के पास गंगा तट पर लगे मेले में बीते तीन दिनों से हजारों लोग पहुंचे, बीती शाम से ही गंगा स्नान करने का सिलसिला चल रहा है। बिजनौर के गंगा बैराज पर, अफजलगढ़ में राम गंगा के किनारे भी हजारों की संख्या में स्नान करने वालो का तांता लगा हुआ है। यहां लगे मेले में ग्रामीण छटा नजर आ रही है।
गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर भी लाखो की संख्या में गंगा भक्त पहुंचे और स्नान किया, कार्तिक पूनम स्नान की वजह से एनएच से रूट भी डायवर्ट किया हुआ था। जिससे यात्रियों को परेशानी भी हुई।
गुरु पर्व की रौनक
उत्तराखंड के श्री गुरु नानक मत्ता साहिब, ऋषिकेश में श्री हेमकुंड साहिब, श्रीनानकपुरी गुरुद्वारे, और चंपावत जिले में श्री रीठा साहिब गुरु द्वारे सहित तमाम शहरों के गुरु द्वारों में दीवान सजाए गए और पवित्र गुरुवाणी का पाठ हुआ और गुरु प्रसाद लंगर का वितरण हुआ।
देव दीपावली भी मनाई गई
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरो आश्रमों में और लोगो ने अपने घरों में बीती रात दीपक जला कर, देवी देवताओं के प्रति आस्था प्रकट की और कार्तिक मास की विदाई दी, कल से ही कार्तिक पूर्णिमा लग जाने के कारण ,लोगो ने बीती रात्रि ही आस्था के दीप जला दिए थे।
टिप्पणियाँ