इजरायल हमास युद्ध के बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क इजरायल के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान आज (सोमवार) वो इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर सकते हैं। मस्क का इजरायल इसलिए बहुत ही अहम होने वाला है क्योंकि उन पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यहूदी विरोधी नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस दौरे के दौरान मस्क इजरायली बंधकों के परिवार से भी मिल सकते हैं। वहीं एलन मस्क के इस दौरे को लेकर इजरायली राष्ट्रपति हर्जोग के कार्यालय ने कहा, “उनकी बैठक में राष्ट्रपति ऑनलाइन बढ़ती यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर देंगे।”
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas war: इजरायली जासूस बता आतंकियों ने की बर्बरता, शव पर नाचे, रस्सी से बांधकर घसीटा, अल्लाह हु अकबर के नारे
उल्लेखनीय है कि मस्क का यह दौरा हमास के साथ इजरायली युद्ध में चार दिवसीय संघर्ष विराम के बीच हो रहा है। इसके तहत हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों को रिहा कर रहा है। इजरायल के चैनल 12 ने कहा कि मस्क सोमवार को बेंजामिन नेतन्याहू से भी मिलेंगे। हालांकि, इज़रायली प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। इससे पहले 18 सितंबर को हमास के हमले से पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने कैलिफोर्निया में मस्क से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने ने उनसे एक्स पर यहूदी विरोधी सामग्री पर कई हफ्तों के विवाद के बाद स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रक्षा करने और नफरत फैलाने वाले भाषण से लड़ने के बीच संतुलन बनाने का आग्रह किया था।
तब मस्क ने कहा था कि वह यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ हैं और ऐसी किसी भी चीज के खिलाफ हैं जो “नफरत और संघर्ष को बढ़ावा देती है।” हालांकि, हमास इजरायल युद्ध के दौरान मस्क ने गाजा में स्टार लिंक सेटेलाइट कनेक्शन देने की पेशकश की थी। इस पर इजरायल ने कड़ा ऐतराज जताया था। यहूदी विरोधी भावना से लड़ने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन एंटी-डिफेमेशन लीग के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाओं में एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग 400% की बढ़ी है।
इसे भी पढ़ें: गर्भ से बच्चा तक निकाल लिया गया, इजरायली महिलाओं पर हुए अत्याचार पर चुप्पी क्यों? इजरायल की प्रथम महिला का छलका दर्द
माना जा रहा है कि मस्क आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप डेवलप कर रहे हैं। ताकि बढ़ते कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स उद्योगों को और बढ़ावा दिया जा सके। इस फील्ड में इज़रायल अग्रणी राष्ट्र है, जहां पर तकनीक काफी विकसित है।
टिप्पणियाँ