चीन में रहस्यमयी बीमारी ने बच्चों को चपेट में ले लिया है। वहां अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। बताया जा रहा है कि यह बीमारी माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू है। चीन में फैली इस बीमारी से भारत सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन के हालात को देखते हुए श्वसन संबंधी बीमारियों की तैयारियों के उपायों की सक्रिय समीक्षा करने का निर्णय लिया है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने को कहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1728691872850411853?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1728691872850411853%7Ctwgr%5Eb73b403622a6cb5e4c69a2b3ee2a88b002fa0292%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fcentre-advises-states-to-review-hospital-preparedness-amid-spike-in-pneumonia-cases-in-china-ntc-1826084-2023-11-26
केंद्र के निर्देश के बाद सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ‘कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के परिचालन दिशानिर्देश’ लागू करेंगे। दरअसल, श्वसन संबंधी बीमारी इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे सामान्य कारणों से होती है। स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय ने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।
चीन की रहस्यमयी बीमारी के बारे में अभी तक एक्सपर्ट्स को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। डब्ल्यूएचओ चीन में अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, ताकि जानकारी प्राप्त की जा सके। अभी तक पता चला है कि चीन में सांस की बीमारियों के साथ अस्पतालों में जाने वाले छोटे बच्चों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस भी चीन से फैला था इसलिए पूरी दुनिया इस बीमारी को लेकर अलर्ट हो गई है।
टिप्पणियाँ