US Indian Doctor: अमेरिका में इन दिनों भारतीय मूल का एक डॉक्टर चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अमेरिका में हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए चालीस लाख डॉलर (32 करोड़) दान करने का ऐलान किए है। भारतीय मूल के डॉ. मिहिर मेघानी ने कहा कि हिंदू सिर्फ एक धर्म नहीं बल्कि जीवन पद्धति है, उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर करीब दो दशक पहले ‘हिंदू अमेरिका फाउंडेशन’ की स्थापना की थी।
हिंदू कल्याण
उन्होंने इस महीने की शुरुआत में वादा किया था कि वह अगले आठ वर्षों में हिंदू हितों के लिए 1.5 मिलियन डॉलर का दान देंगे। इसके साथ ही वह हिंदू कल्याण के उद्देश्य से अगले दो दशकों में 4 मिलियन डॉलर (32 करोड़) का दान देंगे। इसके साथ ही वह पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं जिन्होंने हिंदू धर्म के लिए इतनी बड़ी रकम दान करने का ऐलान किया है।
भारतवंशी मिहिर मेघानी ने कहा
डॉ. मिहिर मेघानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं और मेरी पत्नी ने अब तक हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन को 15 लाख डॉलर दे चुके हैं। पिछले 15 वर्षों में हमने हिंदू और भारतीय संगठनों को दस लाख डॉलर से अधिक की वित्तीय सहायता की है। हम अगले आठ वर्षों में भारत समर्थित और हिंदू संगठनों को 15 लाख डॉलर देने का वादा कर रहे हैं।
डॉ मेघानी ने हिंदू धर्म के बारे में बताया
डॉ. मिहिर मेघानी ने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह हमारा धर्म है, यह हमारा कर्तव्य है। यह जीवन जीने का एक तरीका है। उनका कहना है कि भारत से आने वाले हिंदू ये नहीं समझते कि हिंदुत्व उनकी पहचान है, हमें इस पर बात करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोई स्टार्टअप कंपनी नहीं है और न ही कोई साइड बिजनेस है। मैं एक डॉक्टर हूं और मेरी पत्नी एक फिटनेस ट्रेनर के साथ आभूषण डिजाइनर है।
टिप्पणियाँ