उत्तरकाशी। सिल्कयारा टनल में आज सुबह से रुका काम फिर से शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुसार एक साथ दो विकल्पों पर युद्ध गति से बचाव का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि ऑगर मशीन के टूटे हुए प्लाज्मा कटर को हैदराबाद से मंगवा लिया गया है, वायुसेना ने इसमें हमारी मदद की है।
धामी ने बताया कि जो कटर टूट कर फंसा हुआ था उसे निकाल लिया गया है और नए कटर से काम शुरू हो रहा है। इस विकल्प से ड्रिल का काम होगा, सब ठीक रहा तो हम अगले डेढ़ दिन में कामयाब हो सकेंगे। दूसरे विकल्प में टनल के ऊपरी छोर से भी ड्रिल किया जा रहा है ताकि ऊपर से छेद करके श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके। यहां से करीब 82 मीटर की ड्रिलिंग होनी है । सीएम धामी आज सुबह टनकपुर में श्रमिक पुष्कर ऐरी के परिवार के घर भी गए और उन्हें हौसला दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सुरंग के भीतर बीएसएनएल अपनी लाइन डालने की कोशिश में है ताकि श्रमिक अपने परिजनों से फोन पर वार्ता कर सकें। फिलहाल सभी श्रमिक स्वस्थ हैं और उन्हें भोजन,पानी, कपड़े हर दो घंटे में भेजे जा रहे हैं। श्रमिको और बचाव दल दोनों की चिंता करनी है, काम जोखिम का है , थोड़ा धैर्य रखना जरूरी है।
टिप्पणियाँ