राजस्थान में आज विधानसभा की 199 सीट के लिए मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। बताते चलें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 74.06 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को कमल खिलेगा। इधर जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। इस बार लोग कांग्रेस के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर वोट किया।
इधर कांग्रेस ने भी अपनी जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 200 सीटों में से आज 199 सीट के लिए वोटिंग हुई है। एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हुई। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।
टिप्पणियाँ