फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में लव जिहाद और इस्लामिक कन्वर्जन का मजाक उड़ाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अतुल्या अशोकन मुस्लिम से निकाह करने के बाद अब पछता रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अतुल्या के साथ लव जिहाद हो गया। अतुल्या ने इसी साल रिसाल मंसूर नाम के व्यक्ति के साथ निकाह कर लिया था। लेकिन अब अतुल्या ने सोशल मीडिया पर ही एक स्टोरी के जरिए कहा है कि उसे उसके शौहर रिसाल मंसूर से जान का खतरा है।
अतुल्या ने कहा कि अगर उसके साथ कुछ गलत होता है तो उसके लिए उसका परिवार नहीं, बल्कि उसका शौहर रिसाल मंशूर जिम्मेदार होगा। 23 साल की अतुल्या के इंस्टाग्राम पर करीब 520k फॉलोअर्स हैं। अतुल्या इस्लामिक कन्वर्जन से पहले सनातन संस्कृति का पालन करते हुए अपने माथें पर बिंदी, पवित्र राख और कुमकुम के साथ पारंपरिक पोशाक पहनती थी। रिसाल से निकाह करने से पहले उसने इस्लाम अपना लिया और हिजाब पहनने लगी। इसके साथ ही ‘अतुल्या’ से उसने अपना नाम बदलकर ‘आलिया’ रख लिया था।
इसे भी पढ़े: ‘छिपा हुआ सच, जो देश में तूफान लेकर आएगा’ The Kerala Story के निर्माता ने फिल्म बस्तर का पोस्टर किया जारी
लव जिहाद और इस्लामिक कन्वर्जन को मनगढ़ंत मानने वाली अतुल्या अशोकन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। हालांकि, जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने इसे हटा लिया, लेकिन तब तक लोगों ने इसकी स्क्रीनशॉट ले ली। अतुल्या के पोस्ट को नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही लोगों ने “द केरल स्टोरी इज़ रियल” कैप्शन दे दिया। कुछ नेटिजन्स ने इस मामले में केरल पुलिस का भी ध्यान आकृष्ट करने की कोशिशें की।
खास बात ये है कि अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अतुल्या ने अपने निकाह और शौहर के साथ बिताए पलों की तस्वीरों को या तो हाइड कर दिया है या फिर उन्हें डिलीट कर दिया है। इसी के साथ अतुल्या को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। वहीं अतुल्या के शौहर रिसाल मंसूर के बारे में कोई बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है। उसकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि वह एक मैकेनिकल इंजीनियर और एक भावुक फुटबॉल प्रेमी है। उसके बायो में दावा किया गया है कि वो एक “ट्रांसपोर्टर” हैं, जो केरल के पेरुंबवूर से हैं।
Leave a Comment