Israel Hamas War: कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस की रैली, मुस्लिम लीग भी साथ, सोनिया गांधी का बचाव

इजरायल हमास वार के बीच कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन तो कर रही है, लेकिन उसने अभी तक एक भी बार इजरायल पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ एक भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।

Published by
Kuldeep Singh

इजरायल औऱ हमास के बीच जारी युद्ध के बीच एक बार फिर से कांग्रेस फिलिस्तीन के समर्थन में उतर गई है। इसी क्रम में गुरुवार को फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कांग्रेस ने केरल के कोझिकोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

इस मौके पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हम पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर बात नहीं कर रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव प्रचार के दौरान, सोनिया गांधी ने 30 अक्टूबर को इज़रायल-फिलिस्तीन युद्ध पर एक राय जारी की थी और प्रियंका गांधी ने भी चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे पर बात की थी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब: गुजरात के लावारिस मरीजों को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल से बाहर सुनसान जगह पर छोड़ा, एक की मौत 

इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति भारत द्वारा अपनाई गई एक दशक पुरानी नीति के खिलाफ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इज़रायल-गाजा युद्ध में मानवीय संघर्ष विराम पर एक प्रस्ताव पारित किया। महात्मा गांधी के देश ने इसके लिए वोट नहीं दिया। हमने मतदान से परहेज किया। यहीं नहीं थरूर ने ये भी कहा कि ये हमारा संकल्प है कि हम फिलिस्तीन के साथ हैं। फिलिस्तीन को आजाद कराने के लिए बातचीत का समर्थन करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भारत सरकार संघर्ष विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया। अन्यथा इससे इजरायल-हमास युद्ध में युद्धविराम हो सकता था। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन ने दावा किया है कि रैली में 50,000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: कतर: मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की याचिका कतर कोर्ट ने स्वीकारी, जल्द होगी सुनवाई

कांग्रेस की पुरानी सहयोगी मुस्लिम लीग ने भी की रैली

फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस की रैली में उसकी पुरानी सहयोगी रही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी कोझिकोड में एक बड़ी रैली की। हजारों IUML समर्थकों ने फिलिस्तीन एकजुटता मानवाधिकार रैली में भाग लिया। इसका उद्धाटन IUML नेता पनाक्कड़ सैयद सादिक अली शिहाब थंगल ने किया। मुस्लिम लीग के साथ रैली में कांग्रेसस नेता भी शामिल हुए। बता दें कि खास बात ये है कि कांग्रेस की इस रैली से पहले 11 नवंबर को सीपीआईएम ने भी फिलिस्तीन के समर्थन में रैली की थी।

क्या है भारत सरकार का स्टैंड

गौरतलब है कि जो कांग्रेस केंद्र सरकार पर इजरायल का समर्थन करने का आरोप लगाती है, उसने अभी तक इजरायल के ऊपर हुए आतंकी हमले की निंदा तक नहीं की। जबकि, भारत सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि वो आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ है। लेकिन, फिलिस्तीन के आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी वो उतनी ही सजग है। पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि आतंक के खिलाफ इस जंग में आम लोगों को नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। यहीं नहीं भारत ने गाजा में मानवीय सहायता भी भेजी है।

Share
Leave a Comment