हरिद्वार। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास गौकशी कर रहे माधोपुर गांव निवासी तौहीद , सूफियान और मुरसलीन को गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया। फरमान और सोनू रिजवान नाम के दो तस्कर मौके से फरार हो गए। टीम ने 511 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है।
बता दें कि बीती शाम गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम को सूचना मिली थी की माधोपुर गांव में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ संपर्क किया गया जिसके बाद छापा मारकर तीन तस्करों को दबोचा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि उत्तराखंड सीमा में गौतस्कर मांस की तस्करी यूपी में कर रहे हैं, ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।
Leave a Comment