जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें चार जवान बलिदान हो गए। वहीं एक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया और भीषण मुठभेड़ जारी है। आतंकियों को मार गिराने के लिए और अधिक जवानों को भेजा गया है। 16 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के रोमियो फोर्स कमांडर ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चल रहा था। जहां आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो मेजर समेत चार जवान बलिदान हो गए हैं। एक जवान घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बाजीमाल में मुठभेड़ स्थल पर घेरे गए दोनों आतंकी विदेशी नागरिक प्रतीत होते हैं और बीते रविवार से इस इलाके में घूम रहे थे। आतंकियों ने एक उपासना स्थल पर भी शरण ली थी। आतंकी घने जंगलों और पाहड़ी इलाकों में छुप रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल पिछले कुछ वर्षों में कई मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती साबित हुए हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी राजौरी जिले के बुद्धल इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में एक आतंकी को ढेर कर दिया था।
टिप्पणियाँ