हरिद्वार। रुड़की के पास पिरान कलियर क्षेत्र में गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालीत बेकाबू होने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे तब जाकर माहौल ठंडा हुआ।
राघनवाला और इमलीखेड़ा के बीच जंगल में कुछ लोगों द्वारा गोहत्या कर उसकी मांस की बिक्री किए जाने की घटना को ग्रामीणों द्वारा देख लिए जाने के बाद ग्रामीण और हिंदू संगठनों के लोग एकत्र हो गए और जब वे मौके पर पहुंचे तो गो-हत्यारे फरार हो गए। हिंदू संगठनों द्वारा इसकी खबर पुलिस को दी गई। एसओ रविंद्र शाह और मौके पर पहुंचे। गड्ढे खोद कर गो अवशेष को उसमें दबाने का काम शुरू करा दिया जिस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। उनका कहना था कि पहले आरोपी पकड़े जाएं और उन्हें इस साक्ष्य को दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए।
हंगामा इतना अधिक बढ़ेगा कि पुलिस को इसका अंदाजा नहीं था। आनन-फानन भगवानपुर पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। देर रात तक हंगामा होता रहा। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मौके पर पहुंचने पर तीन घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन दिए जाने पर हिंदू संगठनों के लोग शांत हुए। इसके बाद आंदोलनकारी वहां से चले गए। पुलिस रात भर आरोपियों को खोजती रही किंतु सुबह होने तक सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
टिप्पणियाँ