असम: अंजू दोरजी के साथ लिव इन रिलेशन में था मणि खान, फ्लैट में मिला शव, ‘लव जिहाद’ के बाद हत्या की आशंका

आरोपी मणि खान पहले से शादी शुदा है औऱ वो दो बच्चों का पिता है।

Published by
दिव्य कमल बोरदोलोई

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में हिन्दू लड़की अंजू दोरजी की हत्या के मामले में लव जिहाद का एंगल भी सामने आ रहा है। अंजू दोरजी का शव गुवाहाटी के सिक्स माइल इलाके में स्थित एक फ्लैट में 12 नवंबर को मिला था। बाद में पता चला कि जिस व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में वो रह रही थी, उसका नाम मणि खान है। वो पहले से शादीशुदा है। साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू की हत्या के मामले में पुलिस ने 19 नवंबर की रात को उसे गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, असम के बोकाजन की रहने वाली 25-26 साल की अंजू दोरजी का शव 12 नवंबर को सिक्स माइल इलाके में किराए के फ्लैट में पाया गया था। यहां वह मणि खान के साथ रहती थी।

इसे भी पढ़ें: अफरोज अली ने हिन्दू लड़की का किया अपहरण, 15 माह तक साथियों के साथ मिल गैंगरेप, झारखंड ले जाकर इस्लाम में परिवर्तित

कैसे हुआ खुलासा

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 12 नवंबर को अपार्टमेंट के मालिक को अंजू के फ्लैट से दुर्गंध आती महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने उसके अपार्टमेंट में लगे ताले को खोला। ताला खुलते ही अंदर का नजारा देख वो सिहर गया। उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंजू के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना था कि उसकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई थी। पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला कि उसकी हत्या की गई थी।

वहीं छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मणि खान वहां से फरार हो गया था। पता चला है कि आरोपी मणि खान पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। वह निचले असम के बारपेटा जिले का रहना वाला है। पुलिस का कहना था कि वारदात के बाद से आरोपी अपने मोबाइल फोन को बंद कर वहां से गायब हो गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 19 नवंबर को उसे गुवाहाटी में दिसपुर पुलिस ने धर दबोचा।

इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: राहुल बन मजहर ने हिन्दू महिला को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, बोला-इस्लाम कबूलो वरना पाकिस्तान ले जाऊंगा 

कई लोगों का मानना है कि यह लव जिहाद का एक और मामला है जहां एक हिंदू लड़की एक शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति के नकली प्यार का शिकार हो गई और अपनी जान गंवा दी।

Share
Leave a Comment