बागपत। यूपी पुलिस ने राज्य के बागपत जिले से संगठित अपराधियों के ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसा है, जो दुरुपयोग कराने के लिए मोटे पैसे लेकर जाली आधार कार्ड तैयार करते थे। इस सिलसिले में गिरोह के सरगना मोहसिन सहित चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में भारी संख्या में नकली जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बागपत पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में एक दुकान पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। पता होते ही पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस और एसओजी ने छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जालसाजों की पहचान बागपत व बड़ौत के रहने वाले मोहसिन, साहिल, ताहिर और विशाल के रूप में हुई।
उनके पास से लैपटॉप, सीपीयू, फिंगर स्कैनिंग डिवाइस, 8 मोबाइल फोन, 12 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, एक आधार कार्ड और 11 बने अधूरे आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। एक पासपोर्ट की फोटो स्टेट भी मिली है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि मोहसिन गैंग पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज तैयार करते थे। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि अब तक कितने लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए, ताकि अन्य पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
टिप्पणियाँ