मथुरा। गैंग बनाकर गौतस्करी करने वाले अपराधी समूहों के खिलाफ पुलिस ने पश्चिमी यूपी में अभियान तेज कर दिया है। रामपुर में कुख्यात गौतस्कर साजिद का सफाया होने के बाद पुलिस ने मथुरा में गौतस्कर गैंग की घेराबंदी की। मुठभेड़ में हरियाणा के गौतस्कर हनीफ इस्माइल को गोली लगी, जिसे गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हनीफ के खिलाफ यूपी, हरियाणा, राजस्थान में केस दर्ज चल रहे थे। पुलिस टीमें उसके साथियों की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार, मथुरा के छापा इलाके में गौतस्कर गिरोह की सक्रियता की सूचनाएं कई दिनों से मिल रही थीं। एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर थाना छाता पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर बरसाना रोड पर चेकिंग शुरू की तो गौतस्करों से सामना हो गया। सीओ ने मीडिया को बताया कि तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से लगने से घायल हो गया, जबकि उसके कुछ साथी भागने में सफल रहे।
पकड़ा गया गौतस्कर हनीफ पुत्र इस्माइल हरियाणा के नूंह जिले के थाना बिछोर इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ हरियाणा, यूपी, राजस्थान में आपराधिक मामले दर्ज चल रहे थे। हनीफ पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। उसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। बता दें कि 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां परखने को एक दिन पहले सीएम योगी मथुरा का दौरा कर चुके हैं। पीएम और सीएम के कार्यक्रमों को देखते हुए मथुरा सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में सतर्क है और अपराधी तत्वों की धरपकड़ में जुटी है। एक दिन पहले रामपुर में कुख्यात गौतस्कर साजिद पुलिस के साथ मुठभेड़ ढेर हो चुका है। मैनपुरी में इनामी अपराधी सुभाष पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होकर सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। सुभाष के खिलाफ एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी सहित कई जिलों में करीब 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगरा पुलिस उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है।
टिप्पणियाँ