मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा में चल रहे ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस- प्रशासन पीएम की सुरक्षा को अभेद्य बनाने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे का निर्धारित कार्यक्रम मिलते ही सुरक्षा प्लान को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सुरक्षा में पुलिस एवं पीएसी के 4 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सांसद हेमा मालिनी के निमंत्रण पर मथुरा आ रहे पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन कर सकते हैं। इसे लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में इन दिनों मथुरा में ब्रज रज उत्सव 2023 का आयोजन हो रहा है। इसमें मीराबाई पर आधारित विशेष कार्यक्रम होने वाले हैं। 23 नवंबर को सांसद हेमा मालिनी नृत्य पेश करेंगी। सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी से मथुरा आकर ब्रज रज उत्सव में शामिल होने अनुरोध किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार लिया। इसकी जानकारी होते ही मथुरा पुलिस-प्रशासन पीएम मोदी के 23 नवंबर को संभावित आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। आईजी आगरा रेंज, एडीजी आगरा जोन, मंडलायुक्त आगरा, डीएम-एसएसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा की दृष्टि से बारीकी से निरीक्षण करने में जुटे हैं।
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जनवरी में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा आगमन के दौरान श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन इन स्थानों पर व्यवस्था में जुट गया है। श्री कृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर में प्रधानमंत्री के दर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है, वहीं वृंदावन में बिहारी जी और मदनमोहन मंदिर में दर्शन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की कवायद भी शुरू की जा चुकी है।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने अधीनस्थों के साथ मंदिर क्षेत्र का जायजा लिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि पीएम मोदी का ब्रज रज उत्सव में आना प्रस्तावित है। इनपुट मिला है कि दर्शन को बांकेबिहारी मंदिर भी जा सकते हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा अभेद्य बनाने को चार हजार से अधिक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात करने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए दूसरे जिलों से भी फोर्स मथुरा बुलाया जाएगा। प्रशासन को फिलहाल पीएम मोदी के मथुरा दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम मिलने का इंतजार है।
टिप्पणियाँ