आलोक शर्मा को एसपीजी की कमान, पीएम मोदी की सुरक्षा की है जिम्मेदारी

यूपी कैडर के और अलीगढ़ के मूल निवासी आलोक शर्मा की छवि एक ईमानदार और कर्मठ आईपीएस अधिकारी की है

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहे 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को एसपीजी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अभी तक वो अपर महानिदेशक के पद पर थे और पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यूपी कैडर के और अलीगढ़ के मूल निवासी आलोक शर्मा की छवि एक ईमानदार और कर्मठ आईपीएस अधिकारी की है। हरिद्वार और प्रयाग कुंभ का आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया। नए आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने में भी उनका योगदान रहा है। नैनीताल, हरिद्वार जिले में भी वह एसएसपी रहे। उनकी कार्यशैली की सभी जगह चर्चा रही। बड़े-बड़े ऑपरेशन भी वो खुद ही भेष बदल कर करते रहे। पिछले कुछ वर्षों से वह दिल्ली में एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पीएम मोदी की सुरक्षा का दायित्व संभाले हुए हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News