पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब बीजेपी से दिक्कत है, ये तो समझ आता है, लेकिन उन्हें रंगों से भी चुभन होने लगी है। ताजा मामला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी के भगवा रंग से जुड़ा है। भगवा रंग की जर्सी पर ऐतराज जताते हुए ममता बनर्जी ने इसे अस्वीकार्य करार दिया है। उन्होंने भगवा रंग की जर्सी पहनकर टीम इंडिया के प्रैक्टिस करने को सियासत से जोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: ‘नेपाल और भारत कर चुके हैं…हम क्यों नहीं’, निक्की हेली ने टिकटॉक को बैन करने की मांग
ममता का कहना है कि उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है और पूरा भरोसा है कि वो विश्व कप जीतेगें, लेकिन ये अस्वीकार्य है कि भाजपा वहां भी भगवा रंग लेकर आ गई है, मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग से पेंट कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्र जनता का है, न कि एक पार्टी का। टीएमसी नेता का आऱोप है कि भाजपा पूरे देश को भगवा रंग में रंगना है।
दरअसल, सीएम बनर्जी ने मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन समारोह में आई थीं, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनका सूडो सेक्युलरिज्म जाग उठा। उन्होंने जनता और विकास की बात को किनारे रख टीम इंडिया की जर्सी पर राजनीतिक रोटी सेंकनी शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने मायावती पर भी अपनी मूर्तियां लगवाने को लेकर कटाक्ष किया।
इसे भी पढ़ें: ‘समूचे हिन्दुस्थान का सौभाग्य है अयोध्या’ -जयवीर सिंह, संस्कृति मंत्री
इस बीच टीएमसी प्रमुख के आरोपों पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। उनकी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीजेपी ने उनके आरोपों को ‘प्रतिशोधात्मक दृष्टिकोण का प्रतिबिंब’ करार दिया है। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “कुछ दिनों के बाद वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है। हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं।”
टिप्पणियाँ