केरल में वामपंथी पी विजयन की सरकार में इस्लामिक कट्टरता और वामपंथी सोच अपने चरम पर है। ताजा मामला केरल के त्रिशूर का है, जहां सनातन धर्म और सनातन संस्कृति का पालन करने पर इस्लामिक कट्टरपंथी मानसिकता से सने कुछ मुस्लिमों ने हिन्दू परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार को हत्या की धमकी दी। यहीं नहीं कट्टरपंथियों ने 7 साल की बच्ची तक की टांग तोड़ देने की धमकी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केरल के त्रिशूर में हिन्दू व्यक्ति प्रशांत और उनकी पत्नी प्रिया एक छोटा सा फूड स्टाल चलाते हैं। दोनों पति पत्नी भगवान श्रीकृष्ण के भक्त हैं। ये लोग प्रतिदिन मंदिर भी जाते हैं। लेकिन उनका मंदिर जाना और हिन्दू (सनातन) धर्म का पालन करना कुछ इस्लामिक कट्टरपंथी मानसिकता से सराबोर मुस्लिमों को नहीं अच्छा लगता। प्रशांत का आऱोप है कि कुछ मुस्लिम अराजक तत्व उन्हें और उनके बच्चों को लगातार परेशान कर रहे हैं, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 60 प्रतिशत मुस्लिम सही मानते हैं हमास की बर्बरता, सर्वे ने दिखाई यह ‘इस्लामी सोच’
This video in Malayalam is current state of kerala
A poor Hindu family is running a small restaurant in Trichur been continuously harassed & abused by the Muslim group only because they follow Hindu rituals @TheSureshGopi @pratheesh_Hind @kannothsubhash1 @AneeshkumarKK2 pic.twitter.com/93sgezj8Er
— Bharat (@Bharatmkm) November 12, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 1.5 मिनट के वीडियो में प्रशांत इस बात पर जोर देते हुए कहते हैं कि वो विभिन्न जातियों और धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी मुस्लिम भाइयों को जिम्मेदार नहीं ठहराते हैं। प्रशांत ने कहा, ”हम एक हिन्दू परिवार हैं। हम कृष्ण भक्त हैं। हम सभी मुस्लिम भाइयों को दोष नहीं देते। हमें जाति और धर्म चाहिए। लेकिन सालिक को लाने वाले लोग इस्लामवादी मानसिकता के हैं। हमारे रेस्तरां में हर तरह के लोग आते हैं, हर धर्म के लोग। लेकिन वे हमें यहां ऐसा नहीं करने दे रहे हैं, क्योंकि हम मंदिर में जाते हैं और प्रार्थना करते हैं। वो कई बार हम लोगों को परेशान कर चुके हैं। हमें कई धार्मिक खतरों का सामना करना पड़ रहा है।”
पीड़ित परिवार ने एक कट्टरपंथी इस्लामिक गिरोह पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रशांत ने कहा कि हिन्दू परंपराओं का पालन करने के कारण कट्टरपंथी उन्हें निशाना बना रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि वो अपने रेस्तरां में सभी लोगों को आने देते हैं, लेकिन केवल सनातन धर्म और परंपरा के कारण उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: यूं हो रहा शिक्षा का इस्लामीकरण!
दी हत्या की धमकी
हिन्दू परिवार का कहना है कि कथित धार्मिक धमकियों के बीच एक दिन सालिक और एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आए और उन्हें हत्या की धमकी दी। प्रशांत की पत्नी प्रिया बताती हैं कि कैसे आरोपियों ने उन्हें गालियां दी, हत्या की भी धमकी दी। यहां तक कि उनकी साल साल की बेटी की भी टांग तोड़ने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने त्रिशूर पुलिस पर आऱोप लगाया है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
टिप्पणियाँ