India vs New Zealand semi final: क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विजय की पताका लहरा रही है। सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच हारने की कगार पर पहुंची न्यूजीलैंड एक बार मैच में वापसी करती दिखी, तभी शामी ने केन विलियमसन को आउट कर मैच में जान डाल दी। इस दौरान मिचेल की घातक बल्लेबाजी जारी रही। शामी ने मिचेल को भी आउट किया।
मैच हाथ से निकलता देख कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शामी को गेंद पकड़ाते और शामी उन्हें विकेट लाकर देते। सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया फिर शामी का जादू चला। शामी ने 57 रन देकर सात विकेट हासिल किए। उन्होंने भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा का भी एक मैच में छह विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ा। एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामी के रूप में देखने को मिला।
मोहम्मद शामी 100 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 194 विकेट लिए। वह पांच बार पांच विकेट और दस बार चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप 2023 में उन्होंने अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट चटकाए।
भारत 2015 और 2019 में सेमीफाइनल हार गया था, इसलिए इस बार यह जीत बड़ी महत्वपूर्ण थी। भारत अब गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल खेलेगा। भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्वकप जीता था। इसके बाद 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्वकप जीता था। कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल का मैच होगा। इसके बाद तय होगा कि फाइनल में भारत के साथ कौन सी टीम भिड़ेगी।
वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन का रिकार्ड विराट कोहली ने तोड़ा।
रोहित शर्मा की बढ़िया कप्तानी सेमीफाइनल में भी देखने को मिली। उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी। 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल 65 गेंदों में 79 रन बनाए। चोट लगने से उन्हें वापस जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े। विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में अपनी 50वीं सेंचुरी ठोकी। विराट ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने मैच में जान डाल दी। अय्यर ने 70 गेंदों में 8 छक्कों की बदौलत 105 रन बनाए। बाद में शुभमन गिल ने फिर वापसी की। शुभमन ने 80 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें IND vs NZ Semi Final: विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
398 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले संभलकर खेल रही थी। शामी ने कॉन्वे और रचिन रविंद्र को आउट किया। इसके बाद केन विलियमसन और मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए आशा जगाई। दोनों ने बड़ी साझेदारी की। इस साझेदारी को शामी ने तोड़ा। उन्होंने विलियमसन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विलियमसन ने 69 रन बनाए। फिर क्रीज पर जम चुके फिलिप्स को बुमराह ने जडेजा के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद शामी ने मिचेल को 134 पर आउट किया। उनका कैच भी रविंद्र जडेजा ने लपका। न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। शामी ने सात विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टिप्पणियाँ