India vs New Zealand semi final: लीग मैच से शुरू हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ सेमीफाइनल मुकाबले में जारी रहा। भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप के सेमीफाइन मैच में 70 रनों से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 398 रनों का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड को दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 327 रनों पर ऑल आउट हो गई है। जिसके बाद भारतीय टीम ने 70 रनों से विजय हासिल कर ली है। अब विजेता टीम भारत 19 नवंबर को अमदाबाद में फाइनल मैच खेलने उतरेगी। कल (गुरुवार) को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच है। जो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो 19 नवंबर को अमदाबाद में भारत के साथ फाइनल खेलेगी।
न्यूजीलैंड को हराकर अब भारत विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी थी।
जिसके बाद किंग विराट कोहली ने 117 रन बनाकर वनडे करियार का 50वां शतक जड़कर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक लगाया।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आज (बुधवार) को धूम मचाकर रख दी। सेमीफाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा की जहां शानदार पारी रही, वहीं शुभमन गिल, विरोट कोहली और श्रेयस अय्यर ने रनों की बौछार कर दी। केएल राहुल ने भी आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला। शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही। भारतीय टीम ने 397 रन बनाए। वहीं बात अगर भारत की गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच बने, उन्होंने 7 विकेट लिए। वह वनडे विश्व कप में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
टिप्पणियाँ