भोपाल । भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे को लेकर भ्रष्टाचार संबंधी कई कथित वीडियो वायरल किए गए। अब भाजपा ने इसकी पोल खोली है। मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी कनाडा के उस व्यापारी का फेक वीडियो साझा किया जो अपने आप को बहुत बड़ा व्यापारी बता रहा है।
दरअसल, ‘छह मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में जगमनदीप सिंह क्रम से यह बता रहा है कि वह कनाडा का एक बड़ा व्यापारी है। उसने कनाडा में रहते हुए कैसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के साथ पैसे के लेन-देन की बात की है और यह मामला 10,000 करोड़ का है।
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वीडियो के बदले एक स्क्रीन शॉट जारी किया है। अग्रवाल ने इसे एक्स पर साझा करते हुए लिखा, ”देखिए षड्यंत्र की पोल अब खुलनी शुरू हो गई…यह शख्स अपने मोबाइल में जो दिखा रहा है वह उसी में फंस गया, वह जब पुलिस के सामने जाएगा और पुलिस की जांच से गुजरेगा तो उसका क्या होगा। इसने जो स्क्रीनशॉट दिखाया वह किसी Oxygen Concentrator Company का है। फॉरेंसिक जांच जब होगी तो प्याज के छिलकों की तरह कांग्रेसी षड्यंत्र की परतें भी खुलेंगी।”
देखिए षड्यंत्र की पोल अब खुलनी शुरू हो गई…
यह शख्स अपने मोबाइल में जो दिखा रहा है वह उसी में फंस गया, वह जब पुलिस के सामने जाएगा और पुलिस की जांच से गुजरेगा तो उसका क्या होगा।
इसने जो स्क्रीनशॉट दिखाया वह किसी Oxygen Concentrator Company का है।
फॉरेंसिक जांच जब होगी तो प्याज… pic.twitter.com/J1LJfJUwEn
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) November 14, 2023
नरेंद्र सिंह तोमर ने भी पूरे प्रकरण में जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर दो पोस्ट डाली और कहा, ”आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।” इससे पहले उन्होंने लिखा, ”पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।”
आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 14, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर आरोप
इसके पूर्व भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो कॉल करने वाला पूरी बातचीत को रिकार्ड करता दिखा। इस वीडियो को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने फेक बताते हुए इसे कांग्रेस का चुनावी हथकंडा बताया और साफ कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए फेक वीडियो जारी किया जा रहा है। चुनाव आते ही ऐसे फेक वीडियो जारी किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत की गई है। वीडियो की जांच की जा रही है। इसके साथ ही शर्मा ने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस खुद ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। कांग्रेस की पंद्रह महीने की सरकार में 281 करोड़ ऑन रिकॉर्ड पकड़े गए। वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस पहले इसका जवाब दे।
दर्ज कराई एफआईआर
पांच नवंबर को प्रसारित पहले वीडियो के बाद देवेंद्र तोमर ने मुरैना के सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराके पुलिस अधीक्षक से वीडियो की गहराई से पड़ताल करने की मांग की थी। जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का मीडिया वक्तव्य भी सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया भी कि वीडियो बहुप्रसारित करने वाले की जांच चल रही है।
टिप्पणियाँ