मेरठ। शामली पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले बिलाल और तस्लीम दोनो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी इमरान के भाई हैं, जिसे करीब एक माह पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये तीनों भाई नकली करेंसी का काला धंधा करते थे और इनके संबंध आईएसआई से बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के साथ इनकी लगातार बातचीत हो रही थी। इनकी कॉल डिटेल्स भी निकाली गई है। दिलशाद मिर्जा कांधला के रहने वाले नफीस से नकली नोट लिया करता था और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा,उत्तराखंड दिल्ली राजस्थान में खपाता था।
नफीस मादक पदार्थों की तस्करी भी करता है। वह भी जेल में है। नफीस से की गई पूछताछ के बाद ही इन तीनों को पुलिस ने पकड़ा है। अभी ये भी जानकारी मिली है कि दिलशाद मिर्जा, नफीस के गुर्गे अभी और भी हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इनका नेटवर्क नेपाल बॉर्डर तक फैला हुआ है।
दिलशाद मिर्जा के बारे में बताया गया है कि वह शामली का ही रहने वाला है। वह 2020 में पाकिस्तान भाग गया था और आईएसआई एजेंट बन गया था। उसी ने नफीस और क्षेत्र के अन्य युवक तहसीम को अपने नेटवर्क से जोड़ा। इन्हीं दोनों ने आगे अपने गैंग का विस्तार किया। शामली एसपी अभिषेक के मुताबिक इस मामले में पुलिस और एसटीएफ मिलकर काम कर रही है। जल्द ही कुछ और तथ्य भी सामने आयेंगे।
टिप्पणियाँ