मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत में हर व्यक्ति के पास चाइना फोन होने के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने कहा कि मूर्खों के सरदार आखिर किस दुनिया में रहते हो। हालांकि, पीएम ने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की उपलब्धियों को न देखने की मानसिक बीमारी जकड़ रखा है।
मंगलवार ( 14 नवंबर, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के झूठ का भांडा फोड़ते हुए बताया कि आज देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो उस दौरान 20,000 करोड़ रुपए के मोबाइल बनते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है और अब देश में हर साल 3 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: US-China Talk: बात निकलेगी तो क्या दूर तलक जाएगी….?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है। सारा देश जानता है कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आई वहां-वहां केवल तबाही औऱ बर्बादी लेकर आई। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें कांग्रेस ने ये मान लिया है कि उनकी गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे दावे कहीं नहीं टिकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हमास के हमदर्द लीगी-कम्युनिस्ट
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वादा किया क उनकी सरकार आई तो वे मध्य प्रदेश को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। उन्होंने दावा किया था कि देश में हर व्यक्ति के हाथ में चाइना का मोबाइल है। उन्होंने दावा किया था कि वो मेड इन चाइना को मेड इन मध्य प्रदेश बनाएंगे। उनके इसी बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया था।
टिप्पणियाँ