हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच अब इजरायल ने गाजा पर लगभग कब्जा कर लिया है। इजरायली सरकार ने इसका दावा किया है।इस बीच आईडीएफ ने गाजा की संसद पर इजरायली झंडा फहरा दिया है। ऐसा 16 साल बाद हुआ है, जब इजरायल ने दोबारा से गाजा पर कब्जा कर लिया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर आईडीएफ के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में इजरायली सेना के जवानों को स्पीकर की कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री हालात का जायजा लेने के बाद कहा कि सेना प्लान के मुताबिक काम करते हुए सीक्रेट इनपुट्स के आधार पर हमास के बर्बर आतंकियों का सफाया कर रही है। उन्होंने कहा कि हमास के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है, जो कि इजरायली सेना को रोक सके। हमास का गाजा पर से कंट्रोल लगभग खत्म हो गया है, अब उसके आतंकी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। लोग हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आतंक का खौफ: इजरायल में 1,25,000 लोगों का पलायन, होटलों और गेस्टहाउस में रहने को मजबूर लोग
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गाजा पर आईडीएफ के नियंत्रण का दावा किया है। इस बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास की 24 बटालियनों में से 10 को खत्म कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हमास की हर बटालियन में 1000 लड़ाके शामिल है। बता दें कि हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध को 30000 लड़ाकों के साथ शुरू किया था।
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में राष्ट्रीय अवकाश के दिन हमला किया था। हमास के आतंकियों ने 1400 लोगों की बर्बरता करके हत्या करके हत्या कर दी। महिलाओं और बच्चों का रेप करने के बाद उन्हें मार दिया गया। कईय़ों को जिंदा जला दिया और 240 के करीब लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले गए। इस हमले के बाद से ही इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था। इस युद्ध में अब तक 11000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन के कार्यक्रम में राजनीति करने लगी ग्रेटा थनबर्ग, युवक ने माइक छीन कहा-राजनीतिक दृष्टिकोण जानने नहीं आया
टिप्पणियाँ