लंदन। ब्रिटेन पुलिस को फिलिस्तीन समर्थक बताना गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को महंगा पड़ गया। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुएला ने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक उदार होने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
हालांकि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सुनक पर सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था। सुएला ब्रेवरमैन ने हमास-इजराइल युद्ध शुरू होने बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुएला ब्रेवरमैन ने एक अखबार में लिखे लेख में कहा था कि फिलिस्तीन समर्थक भीड़ कानून तोड़ती रही। लंदन का पुलिस बल इसकी अनदेखी करता रहा। उन्होंने गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले प्रदर्शनकारियों को नफरत फैलाने वाला भी बताया था।
सुएला ब्रेवरमैन की लेख पर डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि उसे ब्रेवरमैन पर पूरा भरोसा है लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि लेख में उनकी टिप्पणियां बिना प्रधानमंत्री सुनक की सहमति के कैसे प्रकाशित की गईं। सुएला की लेख में की गई टिप्पणियां प्रधानमंत्री के विचारों से मेल नहीं खाती हैं।
डेविड कैमरन ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री और जेम्स क्लेवरली गृह मंत्री होंगे
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अब नए विदेश मंत्री होंगे। गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाए जाने के बाद मंत्रिमंडल में हुए ताजा फेरबदल में डेविड कैमरन अब विदेश मंत्री के रूप में अग्रिम पंक्ति की राजनीति में एक आश्चर्यजनक वापसी कर रहे हैं। सुएला ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी के बाद जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआत सोमवार की सुबह सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त किए जाने के साथ हुई। कई दिनों से उन्हें बर्खास्त करने के लिए काफी दबाव बनाया गया था। आखिरकार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद डाउनिंग स्ट्रीट ने जेम्स क्लेवरली को विदेश मंत्री से हटाकर गृह मंत्रालय में सुएला ब्रेवरमैन की जगह नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ