पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदओं पर जिहादी अत्याचार जारी है। उनके जीने का अधिकार वर्षों से छीना जा रहा है, लेकिन पूरी दुनिया खामोश है। संयुक्त राष्ट्र भी। पाकिस्तान में फिर एक हिंदू बच्ची इस्लामिक जिहादियों की भेंट चढ़ गई। एक 15 साल की हिंदू लड़की को कुछ दिन पहले मुस्लिम कट्टरपंथी फिदा हुसैन ने अपहरण कर लिया था। अब उसे इस्लाम में कन्वर्ट कर उसके साथ उस हिदू बच्ची का निकाह करा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट में एक फोटो भी आई है, जिसमें अपहरण करने वाला निकाह का स्टांप पेपर भी दिखा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सिंध में एक 15 वर्षीय हिंदू लड़की जिसका नाम गुली है उसका अपहरण बीते दिनों किया गया था। करीब पांच दिन पहले फिदा हुसैन खासीखेली ने बरहुन से उसका अपहरण किा था। उसे जबर्दस्ती इस्लाम में कन्वर्ट किया गया और फिर अपहरणकर्ता से उसकी शादी करा दी गई। वहीं, इस मामले को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी उठाया है उन्होंने शोसल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को टैग किया है और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
पाकिस्तान में हिंदू निशाने पर
हाल ही में रंजीता मेघवार कोल्ही को जिहादियों ने अगवा किया और इस्लाम में कन्वर्ट कर दिया। सिंध में जून के महीने में नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा किया गया और उसे इस्लाम कुबूल कराया गया। पाकिस्तान की कोर्ट ने भी उसे उसके माता-पिता के पास भेजने से मना कर दिया। अक्टूबर में कासिम वाला बंगला इलाके हिंदू लड़की से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान : हिंदू बच्चियों का अपहरण, रेप, इस्लाम में कन्वर्जन, मना करने पर मौत, अब गांव छोड़ने की धमकी
जुलाई में ही सिंध प्रांत में तीन बहनों को अगवा कर इस्लाम में कन्वर्ट कर निकाह करा दिया गया। इस साल जनवरी में विवाहित हिंदू लड़की को अगवा किया गया। उसने इस्लाम में कन्वर्ट होने से मना कर दिया तो उसके साथ बलात्कार कर छोड़ दिया गया। यह घटना दक्षिणी सिंध इलाके की थी।
टिप्पणियाँ