कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम लंबे वक्त से अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी एक बार फिऱ से देखने को मिली है। उन्होंने हिन्दुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें भगवान राम औऱ हिन्दुओं से दिक्कतें हैं। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि भगवान राम से नफरत करने वाला हिन्दू नहीं हो सकता है।
राम मंदिर को रोकने के जो प्रयास हुए हैं उसे सारी दुनिया जानती है। राम से नफरत कौन करता है और राम के प्रति श्रद्धा किसकी है? मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा है। पार्टी का हिस्सा होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच और झूठ को झूठ न कहा जाए। आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं कि उन्होंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है।
इसे भी पढ़ें: ‘शुक्र है भगवान ने दिल्ली में बारिश करा दी…’: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बोला-ऑड ईवन पर हमारे आदेश की क्या जरूरत
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग हिन्दू धर्म गुरुओं से नफरत करते हैं औऱ ये नहीं चाहते हैं कि कोई हिन्दू धर्मगुरू पार्टी में रहे। हालांकि, उन्होंने किसी नेता विशेष का नाम नहीं लिया। लेकिन इशारों में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर उंगली उठाई। साथ ही पार्टी स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम न होने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नाराजगी का कोई कारण नहीं है। हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरू को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का निर्णय है।
गौरतलब है कि इस समय देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कोई भाव नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर उन्होंने निशाना साधा है।
इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में मनेगी संजय सिंह की दिवाली, आम आदमी पार्टी के नेता को कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत
टिप्पणियाँ