Bareilly News: यूपी के बरेली शहर में दिवाली की गहमागहमी के बीच पब्लिक ने एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया। आईजी ऑफिस के पास एक कारोबारी के कैशियर से साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों से पास में ही ड्राई फ्रूट बेच रहे पति-पत्नी भिड़ गए। एक लुटेरे को पब्लिक ने मौके पर ही पकड़ लिया और दूसरे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। उसके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि बहादुर दंपति को इनाम देने की घोषणा की है।
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी शरद मोहन सक्सेना एक चॉकलेट कंपनी में कैशियर हैं। शरद नकदी लेकर बैंक में जमा करने जा रहा थे। सिविल लाइंस में आईजी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची स्प्रे झोंक दिया और तमंचे के बल पर डिक्की में रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। कैशियर ने शोर मचाया तो पास में ड्राई फ्रूट बेच रहे किशोर गुजराती और उनकी पत्नी बदमाशों से भिड़ गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई और दोनों बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ श्वेता यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अनुज भारती और जयंत बताया। दोनों प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके के छोटा बघाड़ा के रहने वाले हैं। उनके पास से लूटी गई नकदी और पिस्तौल बरामद हुई। जयंत बरेली में किराए के मकान में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। दीपावली पर उसने अनुज और अखिलेश के साथ लूट की योजना बनाई थी।
छापेमारी के बाद उन्होंने कैशियर की तलाश की लेकिन लोगों के साहस से पकड़े गए। पुलिस ने उसके तीसरे साथी अखिलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन वह भाग निकला। जयंत ने पुलिस हिरासत से भागने की भी कोशिश की। उसे पुलिस की गोली लगी है। पॉश इलाके में हुई घटना को लेकर एडीजी जोन बरेली पीसी मीना और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पुलिस की क्लास ली है। एसएसपी ने क्षेत्र में प्रभावी गश्त न करने पर चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
टिप्पणियाँ