फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध के एक महीने बीत चुके हैं। इजरायल के दमदार पलटवार ने हमास को आतंकियों की कब्र खोदकर रख दी है। इस बीच वैश्विक पटल पर खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिश में हमास के आतंकी अब प्रोपेगेंडा वीडियो का सहारा लेने लगे हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के आतंकियों का प्रोपागेंडा एक्सपोज हो गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कथित तौर पर हमास के आतंकी अस्पताल के स्ट्रेचर पर एक छोटी सी बच्ची को बैठाकर उसका मेकअप कर रहे थे। मेकअप के जरिए बच्ची को घायल दिखाने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि, किसी ने मेकअप के दौरान की ही वीडियो को वायरल कर दिया औऱ एक्सपोज हो गए।
Caption this ….. pic.twitter.com/T0GeFYKWZ5
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 9, 2023
इसे भी पढ़ें: BREAKING: टेरर फंडिंग मामले में एसआईए का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में की छापेमारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों ने काफी कमेंट किए। इसी क्रम में जतिन गुप्ता नाम के एक्स यूजर ने पत्रकार सुशांत सिन्हा के एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें वो इस तरह की विक्टिम बनने की क्रोनोलॉजी को समझा रहे थे। जतिन ने कहा कि ये विक्टिमाइजेशन की सिस्टमैटिक क्रोनोलॉजी है।
A systematic chronology of victimizationhttps://t.co/aXu0zQsZ3O
— Jatin Gupta (@jatingupta0003) November 9, 2023
इसी तरह का वीडियो कुछ दिनों पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि हमास के आतंकी एक आतंकी को अर्थी पर लेटाकर उसे सड़क पर लेकर जा रहे थे। सब ठीक चल रहा था लाइट, कैमरा के बाद एक्शन चल ही रहा था कि अचानक से एक धमाका होता है। धमाका होते ही सभी अर्थी को सड़क पर पटक कर अल्लाह हु अकबर-अल्लाह हु अकबर चिल्लाते हुए भाग निकले। इतने में अर्थी पर पड़ा मुर्दा भी कुछ देर में उठ बैठा। उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। तभी एक बार फिर से धमाका होता है और वो अपने कफन की चादर को समेटता वहां से भागता दिखा।
इसे भी पढ़ें: मेरी माटी मेरा देश अभियान: भारत ने सर्वाधिक सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, चीन को छोड़ा पीछे
हालांकि, पांञ्चजन्य इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
टिप्पणियाँ