सलमा ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, राधा बन राज संग लिए 7 फेरे, घर वापसी, कहा- हिंदू समाज में आकर अच्छा लग रहा है

सलमा अब राधा के नाम से जानी जाएंगी। राधा ने मंदिर में राज के साथ सात फेरे लिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आकर अच्छा लग रहा है।

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुस्लिम युवती सलमा बानो ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है। विधिविधान के साथ राज से विवाह किया। सलमा अब राधा के नाम से जानी जाएंगी। राधा ने मंदिर में राज के साथ सात फेरे लिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आकर अच्छा लग रहा है। विवाह रामकोट क्षेत्र स्थित काली मंदिर में संपन्न हुआ। राधा (सलमा) के परिवार वाले इस विवाह के विरोध में थे। राधा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और बेहद खुश हैं।

सलमा रामकोट कस्बे में रहती थीं। राज और सलमा के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग था। सलमा के घर वाले राज से विवाह कराने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन सलमा ने राज से विवाह किया और सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि सलमा के घर वाले उस पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, हिंदू संगठन राधा के साथ हैं।

ये भी पढ़ें – घर वापसी : गुलफ्शा ने अपनाया सनातन धर्म, बोली- गंदी नज़र डालते थे अब्बा, अब हिंदू धर्म अपनाकर खुश हूं

हाल ही में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक मुस्लिम युवती ने घर वापसी की है। उसने इस्लाम त्याग करके सनातन धर्म अपना लिया है और एक हिंदू लड़के से मंदिर में विवाह भी कर लिया है। अब वह पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना कि उसके परिजन उसकी जान के पीछे पड़े हैं। मामला बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र का है, जहां पटखौली गांव की रहने वाले कैलाश मियां की बेटी ने एक वीडियो जारी करके न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने कहा है कि उसके परिवार के लोग उसका बेमेल निकाह कराना चाहते थे। जब उसने निकाह करने से मना कर दिया तो उसके अब्बा अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रचने लगे। अब्बा की नीयत समझते ही वह अपना घर छोड़कर चली गई।

इसे भी पढ़ें – घर वापसी : फिजा ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, फिर मंदिर में अंकित से किया विवाह

युवती अपने प्रेमी राकेश के साथ मंदिर पहुंची और वहां दोनों ने विवाह कर लिया। युवती का कहना है कि अब वह राकेश की पत्नी बनकर जिंदगी जी रही है। साथ ही उसने पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके परिवार के लोग कुछ भी कर सकते हैं, इस वजह से उसको सुरक्षा दी जाए। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, सनातन धर्म से प्रभावित होकर दुनियाभर के लोग सनातन धर्म को अपना रहे हैं।

Share
Leave a Comment