पंजाब : चरमरा रही कानून-व्यवस्था, इंस्पेक्टर पर हमला, विधायक के रिश्तेदार पर केस दर्ज कर चर्चा में आए थे

अमृतसर के सदर थानातंर्गत फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित भुल्लर एवेन्यू में बुधवार सुबह सैर कर रहे काउंटर इंटेलिजेंस विभाग के इंस्पेक्टर प्रभदीप सिंह पर अचानक फायरिंग कर दी गई

Published by
राकेश सैन

अमृतसर पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराती जा रही है। अमृतसर के सदर थानातंर्गत फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित भुल्लर एवेन्यू में बुधवार सुबह सैर कर रहे काउंटर इंटेलिजेंस विभाग के इंस्पेक्टर प्रभदीप सिंह पर अचानक फायरिंग कर दी गई। उन्हें पहले से धमकियां मिल रही थीं, इसलिए वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते हैं। इसी जैकेट से उनका बचाव हो गया। इंस्पेक्टर को मामूली चोटें लगी हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और वारदात स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर प्रभदीप सिंह ने ही पूर्व में तरनतारन के विधायक के रिश्तेदार पर अवैध माइनिंग का केस दर्ज किया था। मौजूदा समय में वे फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस विंग में तैनात हैं। रोजाना की तरह सीआई के इंस्पेक्टर बुधवार सुबह घर से सैर के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दी। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूसरी तरफ पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। विधायक के रिश्तेदार पर केस दर्ज करने के मामले से इस हमले के जुड़े होने के प्रमाण नहीं मिले हैं, परंतु इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News