मानव तस्करी के खिलाफ 10 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जम्मू से रोहिंग्या जफर आलम पकड़ा गया

अधिकारी के मुताबिक, जम्मू में एनआईए की ये छापेमारी म्यांमार के प्रवासियों की झुग्गियों तक ही सीमित थी।

Published by
Kuldeep singh

मानव तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।  इसी क्रम में जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर से म्यांमार के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

इस देशव्यापी एक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मानव तस्करी के मामले की छानबीन और उससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए ये छापेमारी की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में तलाशी ली गई। जम्मू में एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के एक रोहिंग्या मुस्लिम को जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: देश की सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में खनन का निर्णय रक्षा मंत्रालय ही लेगा : हाई कोर्ट 

जम्मू से हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान जफर आलम के रूप में हुई है। ये म्यांमार का रहने वाला रोहिंग्या है। आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके घर से हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। अधिकारी के मुताबिक, जम्मू में एनआईए की ये छापेमारी म्यांमार के प्रवासियों की झुग्गियों तक ही सीमित थी। एनआईए की ये कार्रवाई पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से संबंधित मामले के संबंध में की गई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बेंगलुरु से NIA की एक टीम ने श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में तमिलनाडु से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया था। इमरान खान के रूप में पहचाने गए आरोपी ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर श्रीलंकाई नागरिकों को बेंगलुरु और मंगलुरु में विभिन्न स्थानों पर तस्करी की।

इसे भी पढ़ें: दिवाली ने कैसे लांघा हिंदू धर्म की सीमाओं को

गौरतलब है कि मानव तस्करी से जुड़े ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जहां मानव तस्करों द्वारा लोगों को झूठे वादे और लालच देकर फंसाया जा रहा है। इसमें कनाडा में प्रवास के लिए वैध दस्तावेज प्राप्त करने और रोजगार के अवसर हासिल करने की संभावना और अन्य उद्देश्य शामिल हैं।

बुधवार के आपरेशन के दौरान एनआईए ने कुल 44 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनमें त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से 5, पश्चिम बंगाल से तीन, तमिलनाडु से दो, पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से एक एक गिरफ्तारी हुई है। एनआईए ने डिजिटल उपकरण में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन ड्राइव के साथ 20 लाख रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा और 4550 यूएस डालर विदेशी मुद्रा भी बरामद की है। इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित बड़ी संख्या में पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद किए है, जिनके जाली होने का संदेह है।

 

Share
Leave a Comment