नामा लेवी को अगवा और फिलिस्तीनियों को रोजगार देने वाले बिजनेसमैन की बेटी और मित्र की हत्या, केवल इजरायली होने के नाते ?

Published by
सोनाली मिश्रा

कितनी अजीब कहानी है कि 19 वर्षीय नामा लेवी, जो अभी हमास की कैद में हैं, जिन्हें आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को संगीत पार्टी से अगवा कर लिया था, वह लगातार मानवता की बातें कर रही थीं और वह संगठन “हैंड्स ऑफ पीस” के साथ मिलकर काम कर रही थीं। हैंड्स ऑफ पीस नामक संगठन युवा अमेरिकी, इजरायलियों और फिलिस्तीनियों को साथ लाने और सामाजिक-वैश्विक परिवर्तन लाने के लिए कार्य करता है।

नामा लेवी की वह तस्वीर सभी को याद होगी जिसमें उन्हें हमास के आतंकी बंदी बनाकर ले जा रहे हैं और यह भी देखा जा रहा है कि उनकी एड़ी के ऊपर हल्का सा कट लगा हुआ है, जिसमें से खून रिस रहा है और यह इसलिए क्योंकि नामा भाग न सकें!

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है

इस वीडियो में उन्हें हैंड्स ऑफ पीस में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह इसलिए इस संगठन से जुड़ी हैं क्योंकि वह दूसरी ओर की आवाज सुनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि “हम एक दूसरे के बहुत पास रहते हैं मगर हम कभी भी एक दूसरे से बात नहीं करते!”

नामा के विषय में कहा गया कि उसका पालनपोषण सहिष्णुता, स्वीकृति, समानता, स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय जैसे मूल्यों के मध्य हुआ और यही कारण है कि वह हैंड्स ऑफ पीस के साथ जुड़ी थीं। मगर फिलिस्तीन के प्रति लगाव और समर्पण भी हमास के हाथों से उन्हें नहीं बचा पाया। अब उन्हें वापस लाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें लेकर जो एक वेबसाइट बनाई गयी है उसमें उनके विषय में यही लिखा है कि कैसे वह हमेशा दूसरों के लिए खड़ी रहीं और उन्होंने शरणार्थी श्रमिकों के बच्चों के लिए किंडरगार्टन में स्वैच्छिक सेवाएं दीं और उन्होंने एक ऐसे यूथ मूवमेंट अर्थात युवा आन्दोलन में स्नातक किया है, जो इजरायली समाज के विभिन्न लोगों के बच्चों को एक साथ लाता है।

इस वेबसाइट (https://www.bring-naama-levy-home.org/naama-s-story) के अनुसार हैंड्स ऑफ पीस के उनके गाजा के दोस्तों को जब उनके अपहरण का पता चलेगा तो शायद उनकी सहायता करेंगे।

देखना होगा कि फिलिस्तीनियों से मोहब्बत करने वाली नामा लेवी को वह हमास के आतंकी रिहा करते हैं या नहीं जो खुद फिलिस्तीन को आजाद कराने की बात करते हैं।

इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस सामाजिक न्याय की बात नामा लेवी करती थीं, उसी सामाजिक न्याय के कार्यकर्ता हमास के आतंकियों के लिए तो बात कर रहे हैं, फ्री फिलिस्तीन की बात करते हैं, मगर फ्री नामा लेवी की बात नहीं करते!

गाजा के नागरिकों को नौकरी देने वाले बिजनेसमेन ईयल वाल्डमैन की बेटी की भी हमास के आतंकियों ने की थी हत्या

जहां नामा लेवी जो फिलिस्तीन से प्यार करते हुए लोगों को साथ लाना चाहती थी और वह हमास के आतंकियों के हाथों अगवा हुईं तो वहीं एक और कहानी संज्ञान में लाना महत्वपूर्ण है। फिलिस्तीन के नागरिकों को तकनीकी क्रांति का फायदा दिलवाने वाले इजरायली बिजनेसमैन ईयल वाल्डमैन, जिन्होनें मेलानोक्स की स्थापना की है, उनकी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड की भी हत्या हमास के आतंकियों ने कर दी थी, जो जल्दी ही शादी करना चाहते थे और उन्हें साथ जीवन बिताने के स्थान पर साथ दफनाया गया!

7 अक्टूबर 2023 को जब हमास के आतंकियों ने संगीत पार्टी पर हमला किया तो उसमें ईयल वाल्डमैन की बेटी डेनियल और उसके बॉयफ्रेंड नोएम शोय भी गोलियों का शिकार हो गए। ईयल वाल्डमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “डेनियल और नोएम की किसी ने किसी का कुछ बुरा नहीं किया था और वह इसलिए मारे गए क्योंकि वह इजरायली थे!”

ईयल वाल्डमैन जो एक समय में इजरायल की सेना में कार्य करते थे और उन्होंने वर्ष 1999 में मेलानॉक्स की स्थापना की और 20 साल बाद इसे 6।9 बिलियन डॉलर में एनवीडिया को बेच दिया। उन्हें तकनीकी के क्षेत्र में उनके काम के माध्यम से इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति को बढ़ावा देने के प्रयास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है – मेलानॉक्स ने गाजा, नब्लस और वेस्ट बैंक शहर रावबी में फिलिस्तीनी तकनीकी कर्मचारियों को काम पर रखा था।
उनका कहना है कि हम शान्ति चाहते थे, एक साथ काम करना चाहते हैं और फिलिस्तीन के नागरिकों के जीवन में वह सम्पन्नता लाना चाहते हैं जो इजरायल में है। उन्होंने यह तक कहा कि “मैं रावाबी में एक डिज़ाइन केंद्र खोलने के लिए एपल को रावाबी में लाया था और मैं अन्य कंपनियों को भी रावाबी में डिज़ाइन केंद्र खोलने के लिए लाया।“

सबसे हैरान करने वाला तथ्य यही है कि वह फिलिस्तीन के लिए कार्य करते रहे, गाजा के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का हरसंभव प्रयास करते रहे और वह अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड की मृत्यु के बाद भी यही कह रहे हैं कि वह अभी भी फिलिस्तीनियों को नियुक्त करना एवं उनके साथ कार्य करना चालू रखेंगे, बशर्ते वह किसी भी प्रकार से आतंकी संगठनों का समर्थन न करें!

उनका कहना है कि हमारे हाथ हमेशा शान्ति के लिए बढ़ रहे हैं, मगर साथ ही ऐसा करने से पहले हमें लोगों को यह समझाने की ज़रूरत है कि इजरायल मजबूत है, एकजुट है, और हम कभी भी किसी को इजरायल राज्य के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। मगर फिर भी यह प्रश्न अनुत्तरित रहता है कि शान्ति की बात करने वाले, मानवता की बात करने वाले लोग हमास के आतंकियों के हाथों मारे गए या अगवा हुए हैं, मगर पूरे विश्व में कथित सामाजिक न्याय की बात करने वाले इजरायल के हमलों का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं सामाजिक न्याय पर विश्वास रखने वाली नामा लेवी के अगवा होने की जानकारी वाले पोस्टर केवल इसलिए फाड़ दिए जा रहे हैं जिससे कोई “हमास” को आतंकी संगठन न समझे!

नामा लेवी और डेनियल वाल्डमैन एवं डेनियल के बॉयफ्रेंड जैसी शान्ति की आवाजों के लिए हमास के लिए आवाज उठाने वाले सामाजिक न्याय आन्दोलनकारी कब बोलेंगे, यह एक प्रश्न ही है!

Share
Leave a Comment

Recent News