वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद से ही विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को आंदोलन में मारपीट की घटना भी हुई। एबीवीपी से जुड़े छात्र-छात्राओं पर वामपंथी विचारधारा से जुड़े संगठन के बाहरी गुंडों ने धावा बोल दिया। जिसमें कई छात्र छात्राओं को गंभीर चोटे भी आई। इस मामले को लेकर लंका थाने में 17 छात्र छात्राओं सहित 32 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भगत सिंह छात्र मोर्चा अध्यक्ष समेत आईसा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
छात्रा से छेड़खानी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। आईआईटी बीएचयू परिसर में बुधवार रात को छात्रा से छेड़खानी की थी। इस मामले को लेकर परिसर में विरोध प्रदर्शन अलग-अलग छात्र संगठनो द्वारा किया जा रहा है। कुछ संगठन छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, कुछ संगठन परिसर में बाउंड्री वॉल खड़ा करने को लेकर विरोध कर रहे हैं। एबीबीपी और आईसा से जुड़े छात्र एक दूसरे के विरोध में खड़े हैं। बाहरियों के प्रवेश पर रोक की मांग भी उठी है।आईआईटी बीएचयू परिसर में दीवार बनाने को लेकर संस्थान के द्वारा एक पत्र जारी किया गया था। इसके बाद से ही बीएचयू परिसर में बाउंड्री वॉल खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बीएचयू छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी बाउंड्री वॉल खड़ा किए जाने की बात का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए। बीएचयू को बंटवारे से बचाने के लिए हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं। एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। पुलिस टीम परिसर में निगरानी कर रही है।
टिप्पणियाँ