Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर ऑड-ईवन का फार्मूला लागू करने का फैसला लिया गया है। यह ऑड-ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। इससे पहले लगातार दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया गया था।
अब जब ऑड-ईवन लागू हुआ है, बता दें कि दिल्ली के अंदर जरूरी सेवाएं वाले ट्रक और सीएनजी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अलावा सभी ट्रकों और वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, यानि दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा। इतना ही नहीं दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर भी पाबंदी होगी।
बतादें, दिल्ली में प्रदूषण की वजह से यहां की हवा जहरीली हो गई है। आज (सोमवार) को दिल्ली का AQI 470 दर्ज किया गया है। डब्लूएचओ के अनुसार 0 से 50 के बीच का AQI सुरक्षित माना गया है। इस हिसाब से दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है, क्योंकि डब्लूएचओ की दी गई सीमा से ये AQI का स्तर 20 गुना ज्यादा है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, जिसके मद्देनजर दीपावली के अगले दिन एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये फॉर्मूला 13 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा।
दिल्ली में लागू ऑड-ईवन फॉर्मूला के बीच 10 नवंबर तक 5वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कक्षा 6, 9 और 11 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल 10 नवंबर तक बंद किए गए हैं। इस बीच केवल 10वीं और 12वी के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे, क्योंकि इन छात्र-छात्राओं की बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं।
टिप्पणियाँ