पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। कंगाल हो चुके पाकिस्तान में लोगों के भूखे मरने की नौबत आ चुकी है, लेकिन वहां के नेता अपने देश के हालातों पर चर्चा करने के बजाय भारत के खिलाफ षणयंत्रों में लगे हुए हैं। इसकी ताजा तस्वीर इस्लामिक देश में देखने को मिली है। इजरायल के साथ जारी जंग के बीच पाकिस्तान के नेता फजलुर रहमान ने कतर में हमास के चीफ इस्माइल हानिए से मुलाकात की और कश्मीर और गाजा के हालात को एक समान बताया।
फजलुर रहमान पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी जमीत ए उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख हैं। फजलुर रहमान ने कहा कि मुस्लिम उम्माह पूरी तरह से हमास और फिलिस्तीन के साथ खड़ा हुआ है। पाकिस्तानी नेता कहना था कि इजरायल के हाथ फिलिस्तीनी बच्चों के खून से सने हुए हैं। इस मीटिंग के दौरान हमास का पूर्व चीफ खालेद मशाल भी उपस्थित था।
मशाल ने इजरायल में अपने आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार को किनारे रख भारत पर आरोप लगाया कि कश्मीर में कश्मीरी मुस्लिमों पर अत्याचार किया जा रहा है और वहां (कश्मीर) के हालात मानवाधिकार की बात करने वाले चैंम्पियन्स के मुंह पर तमाचा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौलाना फजलुर रहमान के तुर्की, लेबनान या मिस्र में युद्धग्रस्त गाजा के लोगों के शिविरों का दौरा करने की भी योजना है। खास बात ये है कि इजरायल हमास के बीच जारी जंग के बीच मौलाना फजलुर रहमान वो पहले पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्होंने खाड़ी देशों का दौरा किया है। मौलाना कतर के बाद तुर्की के दौरे पर जाएंगे, जहां पर युद्धविराम के लिए इजरायल को मजबूर करने पर तुर्की के अधिकारियों से चर्चाएं करेगा।
क्यों अहम है हमास का कश्मीर वाला बयान
गौरतलब है कि फजलुर रहमान से मुलाकात के दौरान खालेद मशाल हमास का वही नेता है, जिसने हाल ही में केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई इस्लामिक रैली में शामिल हुआ था, जिसमें उसने भारत में हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगला था।
टिप्पणियाँ