इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच इजरायल के संस्कृति मंत्री अमीचाई एलियाहू ने रविवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल का एक विकल्प गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना हो सकता है। हालांकि, उनका ये सुझाव प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सही नहीं लगा, इसके बाद उन्होंने मंत्री को सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है।
एलियाहू राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर की धुर दक्षिणपंथी ओत्ज़मा येहुदित (यहूदी शक्ति) पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने ये बयान एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान दिया था। दरअसल, उनसे ये पूछा गया था कि क्या पूरे गाजा को परमाणु बम से नष्ट किया जा सकता है। इसके जबाव में उन्होंने ये बातें कही थीं। उन्होंने कहा, “यह एक तरीका है।” दूसरा तरीका यह पता लगाना है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है, क्या चीज़ उन्हें डराती है, क्या चीज़ उन्हें रोकती है… वे मौत से नहीं डरते हैं।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: हिन्दू लड़की पर इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव, नाबालिग ने की आत्महत्या, जाहिद की दुकान पर चला बुल्डोजर
इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि गाजा में तो 240 बंधक भी हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं और उनकी वापसी की उम्मीद करता हूं, लेकिन युद्ध में एक कीमत चुकानी पड़ती है। यहीं नहीं उन्होंने ने गाजा में किसी भी मानवीय सहायता की अनुमति देने के इजरायली सरकार के फैसले पर भी आपत्ति जताई। एलियाहू ने गाजा के लिए जहर उगलते हुए ये भी कहा कि पट्टी के उत्तरी हिस्से को अस्तित्व में रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी या हमास का झंडा लहराने वाले किसी भी व्यक्ति को पृथ्वी पर जीवित नहीं रहना चाहिए।
एलियाहू को किया गया निलंबित
इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एलियाहू के दावे की आलोचना करते हुए एक बयान में कहा, “अमीचाई एलियाहू के शब्द वास्तविकता से अलग हैं।” उन्होंने कहा कि इजरायल और आईडीएफ अंतरराष्ट्रीय कानून के मानकों के आधार पर काम कर रहे हैं। हम जीत तक ऐसा करना जारी रखेंगे। इस बीच उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए भारत ने भेजी राहत सामग्री, उपप्रधानमंत्री ने जताया आभार
इजरायल ने गाजा को दो हिस्सों में बांटा
इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है। इसमें से एक दक्षिणी गाजा और दूसरा उत्तरी गाजा है, जहां पर हम ऑपरेशन चला रहे हैं। आईडीएफ ने कहा कि वो समुद्र कोई तट तक पहुंच गए हैं। सेना ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से दोहराया है कि वो तक तब नहीं रुकने वाले जब तक कि हमास का समूल विनाश न कर दें।
टिप्पणियाँ