इजरायल के साथ युद्ध लड़ रहे फिलिस्तीनी आतंकी संगठन की हालत खस्ता होती जा रही है। फिलिस्तीन लगातार युद्ध विराम की मांग कर रहा है। इस बीच पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा ने फिलिस्तीन को आइना दिखाया है। उन्होंने फिलिस्तीन की आलोचना करते हुए दो टूक कहा कि पहले युद्ध शुरू करना और फिर उसके असुविधाजनक होने पर युद्ध विराम की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है। कट्टरपंथ की शुरुआत पहले कुछ फिलिस्तीनियों ने की है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: देवभूमि के मदरसों में पढ़ रहे 700 से ज्यादा हिंदू बच्चे, ले रहे इस्लामिक शिक्षा
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा शुक्रवार को फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कट्टरपंथ कट्टरवाद का माहौल बनाता है और इस बार कट्टरवाद कुछ फ़िलिस्तीनियों से शुरू हुआ। पुर्तगाली राष्ट्रपति के ने कहा, “मैं जानता हूं कि आप इजरायलियों को दोष देते हैं, लेकिन इस बार आपकी तरफ से किसी ने इसे शुरू किया है।” अब आप इजरायल को दोष नहीं दे सकते आपको इसे शुरू नहीं करना चाहिए था।”
इसके साथ ही उन्होंने एक पत्रकार के युद्धविराम की मांग के सवाल पर कहा कि पहले युद्ध शुरू करने और फिर उसके असुविधाजनक होने पर युद्धविराम की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है।
पहले हमास ने किया था हमला
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय अवकाश पर था तब रात में 3 बजे के लगभग गाजा से हमास के कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकियों ने इजरायल में हमला किया था। आतंकियों ने करीब 1400 आम इजरायलियों की हत्या कर दी। यहीं नहीं बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए आतंकियों ने बच्चों और महिलाओं के साथ रेप करने के बाद उनकी हत्या की। कई लोगों को जिंदा फूंक दिया था। करीब 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर वो गाजा ले गए थे। उस घटना के बाद ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ें: इजरायल से आतंकियों को बचाने हमास की नई चाल, आम गाजावासियों की एंबुलेंस में लड़ाकों को छिपाकर मिस्र भेज रहा
हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायली हमले में अब तक 10000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बताया जाता है कि अब तक 3000 से अधिक आतंकियों को इजरायल ने खत्म कर दिया है। अब इजरायली सेना गाजा में आतंकियों की सुरंगों को नष्ट कर रही है।
टिप्पणियाँ