मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून की डीएम सोनिका ने शत्रु संपत्ति मामलों में जांच पड़ताल तेज किया है। काबुल राजा खानदान की एक और शत्रु संपत्ति मामले में डीएम ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
देहरादून में तीस से अधिक शत्रु संपत्तियां सामने आई हैं, जिनपर सरकार का कब्जा होना था, किंतु इनपर अवैध रूप से लोग बसे हुए हैं। नैनीताल की शत्रु संपत्ति खाली होने के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी इन संपत्तियों को चिन्हित करते हुए गृह मंत्रालय में रिपोर्ट भेजी है।
देहरादून में काबुल के राजा खानदान की कई संपत्तियां हैं, जिन्हें अब जिला प्रशासन ने वादों का निस्तारण करते हुए अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। काबुल हाउस ईसी रोड की एक संपत्ति पर पहले से ही डीएम के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है, जिसपर पर डीएम ने सहारनपुर निवासी राशिद रज्जाक द्वारा अपने आपको अब्दुल रज्जाक का फर्जी वारिस बताते हुए उक्त भू संपत्ति का सौदा भगवती प्रसाद उनियाल आदि से करने के आरोप में डीएम ने एसएसपी को रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक ये मामला एडीजी कानून व्यवस्था अंशुमान की जानकारी में भी आया है और अब इस पर पुलिस की कड़ी कारवाई की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।
टिप्पणियाँ