विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर फोन हैक किए जाने का आरोप लगाया है
नई दिल्ली। विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनके फोन हैक करा रही है। उनके पास से इस संबंध में एप्पल कंपनी की तरफ से एसएमएस (apple phone hack alert) आया है। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा ने भी आरोप लगाया कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।” प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनके फोन पर ‘राज्य प्रायोजित’ हमले की जांच करने का आग्रह कियाा।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर दी। इस पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है। मामले की तह तक जाएंगे। वहीं, अब यह मामला जॉर्ज सोरोस से जुड़ता जा रहा है। यह वही जॉर्ज सोरोस हैं, जिन पर कुछ महीने पहले भारत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा था। अब विपक्ष के नेताओं के फोन हैक होने के बहाने क्या नया मुद्दा चलाया जा रहा है?
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक थ्रेड को रिट्वीट किया और जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा कि यह मामला आपस में जुड़ा हुआ है। इस थ्रेड में एप्पल के मैसेज और जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित एक्सेस नाउ के बीच कनेक्शन का भंडाफोड़ किया गया था। एक्सेस नाउ को एप्पल के एसएमएस में ‘डिजिटल सुरक्षा हेल्पलाइन’ के रूप में उल्लेख किया गया था। मालवीय ने कहा, “थ्रेड का भाग-2 उस नेटवर्क का विवरण देता है जिसे जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित ‘एक्सेस नाउ’ ने भारत में बनाया है। विपक्ष में जिनके पास भी एप्पल का मैसेज आया है, उन्होंने भी एक्सेस नाउ का संदर्भ दिया है। मिसलीड करने वाले बयानों पर आप भरोसा करते हैं तो इस बात पर आप कहेंगे कि ये महज संयोग है।
उन्होंने एलन मस्क का एक इंटरव्यू भी रिट्वीट किया। जिसमें वह जॉर्ज सोरोस के बारे में बता रहे हैं। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि एलन मस्क बता रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस कितने बुरे हैं। संयोग से, राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत का विपक्ष, उनका करीबी सहयोगी है…
क्या कहा था विपक्ष के नेताओं ने
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। इसमें कहा गया था कि “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं”। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया। उन्होंने कहा कि ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है। मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है। दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं। जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए।”
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT)नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा ने भी आरोप लगाया कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।” प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनके फोन पर ‘राज्य प्रायोजित’ हमले की जांच करने का आग्रह कियाा।
क्या कहा सरकार ने
केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ सांसदों ने जो मुद्दा उठाया है कि उनके पास एप्पल से एक अलर्ट आया है। उसके बारे में मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है, हम इस मुद्दे की तह तक जाएंगे। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है। ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है। एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष आजकल बहुत कमजोर स्थिति से गुजर रहा है कि उनको हर एक चीज में साजिश दिखती है। वास्तविकता यह है कि अब एप्पल ने बता दिया है कि यह किसी प्रकार की खराबी है। इसकी पूरी जांच होगी और एप्पल को भी इसमें जुड़ने के लिए कहा गया है।
एप्पल का भी बयान आया है
कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह हैकिंग के खतरे को लेकर चेतावनी की प्रक्रिया के बारे में नहीं बता सकती है। इससे स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स सचेत हो जाएंगे। फिर उनकी हरकतों को पकड़ पाना मुश्किल हो जाएगा। कुछ सिग्नल्स गलत और अपूर्ण हो सकते हैं।
Leave a Comment