सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के लिए आधी रात कोर्ट खुलवाने और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की सोच आतंकियों को बचाने के लिए अदालतों तक पहुंच जाती है। इस तरह की सोच से संभलकर रहने की आवश्यकता है। इससे देश का कभी भला नहीं हो सकता।
पीएम मोदी केवड़िया के एकता नगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी कहते हैं कि देश कि विकास और प्रगति में अगर कोई सबसे बड़ी बाधा है तो वो है तुष्टिकरण की राजनीति। मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में भी ऐसे लोग बिल्कुल भी संकोच नहीं करते हैं। तुष्टिकरण करने वाली सरकारें देश विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने से बचती रहती हैं और आतंकी मामलों की जांच से करने से भी कोताही बरतते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या PAKISTAN लौटा पाएगा अवैध रूप से बसे 17 लाख अफगानियों को? UNHCR कर रही विरोध
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनावी मौसम है अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन, देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि तुष्टिकरण के चक्कर में देश की सुरक्षा से भी समझौता करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लोग सकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं और देश को इस तरह की विभाजनकारी राजनीति करने वालों से संभलकर रहने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें: ‘रूठे फुफाओं को मनाने की जरूरत नहीं…पार्टी के प्रचार में दिखेंगे’, ग्वालियर में बोले शाह-विधानसभा चुनाव साधारण नहीं
दुनिया में संकट, लेकिन हमारी सीमाएं सुरक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर हैं। आज जब पूरी दुनिया पर युद्ध के संकट मंडरा रहे हैं तो भी भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। इस पर हमें गर्व होना चाहिए कि आज पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। हम आजादी के अमृतकाल में गुलामी की यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। नौसेना ने अपने ध्वज पर बने गुलामी के प्रतीक को हटा दिया है। भारत विकास के साथ अपनी संस्कृति का संरक्षण भी कर रहा है।
केवड़िया के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची सरदार बल्लभ भाई पटेल की ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने 160 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।
टिप्पणियाँ