फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायली सेना लगाता आतंकियों पर चोट कर रही है। इस बीच हमास एक लीडर ने दो टूक कह दिया है कि गाजा की जमीन के अंदर जितनी भी सुरंगे हैं, वो उसके अपने आतंकियों के लिए हैं। इजरायल के हमलों से खुद को बचाने के लिए वो इसका इस्तेमाल करेगा। लेकिन, गाजा के आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी नहीं है। आम लोगों को जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र को लेनी पड़ेगी।
जबकि, ये वही हमास के आतंकी हैं, जो इजरायल के हमले से बचने के लिए गाजा के आम लोगों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि इनको पता है कि इजरायली सेना आम लोगों पर हमले नहीं करेगी। हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इजरायली सेना पहली ही गाजा के लोगों को उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिणी गाजा में जाने का आदेश दिया था। हालांकि, हमास के आतंकी लोगों को अपनी ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अब जब इजरायल पलटवार कर रहा है तो ये लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संयुक्त राष्ट्र का होगा।
इसे भी पढ़ें: सरदार पटेल को भारत रत्न देने में क्यों हुई देरी ?
हमास के नेता मूसा अबू मरजूक ने रसिया टीवी टुडे को एक इंटरव्यू दिया और उसमें उसने कहा कि आम लोगों को बचाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र और इजरायल की होगी। खुद को निशाना बनने और मरने से बचाने के लिए सुरंगों को तैयार किया था, ये हमें फाइटर प्लेन से बचाने के लिए हैं। हमास का कहना है कि सुरंगों में रहकर लड़ने के अलावा उसके पास और कोई चारा नहीं बचा है।
उत्तरी गाजा में घुस चुकी है इजरायली सेना
गौरतलब है कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स गाजा की सीमा के अंदर घुस चुकी है। इजरायल टैंक लगातार दुश्मन पर गोले बरसा रहे हैं। आईडीएफ ने इस बात की पुष्टि की है कि गाजा सिटी में घुसने के बाद सुरंगों से निकलकर हमले करने वाले कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस बीच इजरायल ने हमास के कब्जे से अपनी एक सैनिक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: बीवी ने सेट करा रखी थी अपनी आई ब्रो, भड़के शौहर ने वीडियो कॉल पर ही बोला ‘तलाक-तलाक-तलाक’
टिप्पणियाँ