पुलिस की गोली से घायल आरोपी सुमित शर्मा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लिंक इट कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा एक युवती का रेप करने की कोशिश करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी अंडे और दूध की डिलीवरी करने के लिए गया था, लेकिन जब उसने युवती को उसके फ्लैट में अकेला पाया तो उसने इसे अवसर देखा। आरोपी ने युवती से रेप करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये घटना कोतवाली बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सुपरटेक ईको विलेज-1 है, जहां पर आरोपी शुक्रवार को डिलीवरी करने के लिए गया था। वह ब्लिंक इट कंपनी में डिलिवरी बॉय की नौकरी करता है। उसी दौरान महिला को अकेला देखकर उसने इस हरकत को अंजाम दिया। आरोपी ने रेप में असफल रहने पर पीड़िता को मारा भी। इसमें वो घायल हो गई है। वहीं पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: ABES कॉलेज की छात्रा की जान लेने वाला लुटेरा यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया
आरोपी के बारे छानबीन करने के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृति का है। पहले वो अवैध तरीके से शराब बेचता था, जिसके चलते उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। यहीं नहीं उसका बड़ा भाई मनोज हिस्ट्रीशीटर है।
इस घटना को लेकर मध्य नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया है कि आरोपी की तलाश के लिए हमने 5 टीमों का गठन करके शहर में छापेमारी की। इस दौरान उसे खैरपुर से रविवार को दबोच लिया गया। आरोपी सुमित शर्मा को जब पुलिस खैरपुर थाने ला रही थी, इसी दौरान उसने सेक्टर-3 गोलचक्कर के पास एएसआई भरत सिंह की पिस्टल छीनकर वहां से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद सेक्टर-3 को स्वाट टीम के साथ मिलकर पुलिस ने घेर लिया।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: गाड़ी गंदी देख भड़के सपा विधायक शहजिल इस्लाम, ड्राइवर धर्मेंद्र को जड़े कई थप्पड़, जातिसूचक गालियां भी
खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी। वहीं पर धम से गिर पड़ा। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a Comment