इजरायल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद जब से दोनों के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तभी से अधिकतर मुस्लिम देश उसके खिलाफ हो गए हैं। वहीं दुनियाभर के कुछ कट्टरपंथी मानसिकता वाले मुसलमान यहूदियों के खून के प्यासे हो गए हैं। ऐसे लोग आतंकी हमास पर इजरायली हमले को मजहब की लड़ाई मान बैठे हैं। इसी क्रम में रविवार को इजरायल से रूस के दागेस्तान पहुंचे एक विमान में किसी इजरायली व्यक्ति के होने की खबर को सुनने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों की उन्मादी भीड़ अल्लाह-हु-अकबर के मजहबी नारे लगाते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुस गई।
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में उन्मादी मुस्लिमों की भीड़ मजहबी नारेबाजी करते हुए इजरायली लोगों को ढूंढ रही थी। कुछ लोग हवाई जहाज के पंखों पर भी चढ़ गए। यहीं नहीं जब लोग विमान में सवार होने के लिए आ रहे थे, तो कट्टरपंथियों ने लोगों के पासपोर्ट भी चेक किए। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपने हाथ में पोस्टर लिए थे, जिसमें लिखा था, “बच्चों के हत्यारों के लिए दागिस्तान में कोई जगह नहीं है।”
इसे भी पढ़ें: ‘जब तक हमास को ब्रह्मांड से नहीं मिटा देते, हम चैन से नहीं बैठेंगे’ —मे.जन. (से.नि.) येर रविद
उन्मादियों के एयरपोर्ट में घुसने के बाद एयरपोर्ट का संचालन काफी देर तक ठप रहा। कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। रूस की विमानन एजेंसी रोसावित्सिया ने कहा कि मखाचकाला हवाईअड्डे के रनवे पर अज्ञात लोगों के घुसने के बाद उड़ानों को बंद करना पड़ा है। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भीड़ गाजा में इजरायली हमले से नाराज है।
फ्लाइट राडार ने इस घटना को लेकर बताया है कि इजरायल के तेल अवीव से रूसी कंपनी रेड विंग्स का विमान स्थानीय समयानुसार शाम के 7 बजे मखचकाला में लैंड हुई। प्लेन को मास्को जाना था, लेकिन बीच में मखाचकाला में उसका स्टॉप था। वहां लैंड होते ही भीड़ ने विमान पर कब्जा कर लिया।
इसे भी पढ़ें: केरल ब्लास्ट: ‘युवाओं में जहर फैला रहे…यहोवा के साक्षी देश के लिए घातक’, कन्वेंशन सेंटर में ईसाई ने ही किया धमाका
टिप्पणियाँ