फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध के दूसरे चरण में प्रवेश का ऐलान कर दिया है। शनिवार शाम जैसे ही मध्य इज़रायल में सायरन बजा पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि हमास के समूल विनाश के अभियान का दूसरा चरण गाजा पट्टी में बढ़ते जमीनी हमले के साथ शुरू हो गया है।
तेल अवीव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री योव गैलेंट और साथी युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ के साथ नेतन्याहू ने इसका ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, “यह युद्ध का दूसरा चरण है जिसके लक्ष्य स्पष्ट हैं – हमास की शासन और सैन्य क्षमताओं को नष्ट करना और बंधकों को घर लाना है।”
इसे भी पढ़ें: ‘चेहरे, पीठ, सिर और हाथ पर चोट…दो माह की गर्भवती थी’: अमेरिकी मॉडल की हत्या, हैवानियत की सारी हदें पार’
उन्होंने कहा कि जमीनी अभियान शुरू करने का निर्णय युद्ध कैबिनेट और सुरक्षा कैबिनेट दोनों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया था। नेतन्याहू ने कहा, ”दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हमारे कमांडर और सैनिक जानते हैं कि देश और राष्ट्रीय नेतृत्व उनके पीछे खड़ा है।” शुक्रवार को पैदल सेना, फाइटिंग इंजीनियरिंग फोर्स और टैंकों के साथ हमारे जवान गाजा में घुस चुके हैं। हमारे जवान गाजा में हमास के भीतर तक चोट कर रहे हैं।
इजरायली पीएम ने हमास द्वारा इजरायली लोगों को बंधक बनाए जाने को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, “वे हमारे अस्तित्व के लिए, पूरी मानवता के लिए, दुनिया से इस बुराई को मिटाने के लिए दृढ़ हैं।” इसके साथ ही इजरायली पीएम ने कहा कि हमने सामूहिक हत्यारों सहित अनगिनत हत्यारों को ख़त्म कर दिया है। हमने अनगिनत मुख्यालयों और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: सुबह-सुबह आसमान में छाई धुंध, दिल्ली में दमघोंटू हवा ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानिए AQI
बेंजामिन नेतन्याहू कहा कि ये युद्ध लंबा और कठिन होगा, और हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारा दूसरा स्वतंत्रता संग्राम है। हम मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे। मीडिया से बात करते हुए इजरायली पीएम ने कहा कि एक वक्त एक राष्ट्र के सामने दो तरह की संभावनाएं होती हैं करो या मरो। हम भी इसी तरह के इम्तिहान गुजर रहे हैं।
टिप्पणियाँ