अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में एक मॉडल की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को फ्रिज में बंद कर दिया। 31 वर्षीय मॉडल मालेसा मूनी 2 माह की गर्भवती थी। हत्यारे ने हत्या के दौरान बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। पिछले 12 सितंबर को ये वारदात हुई थी। मूनी की हत्या से पहले उसे नशीले पदार्थों को खिलाया गया था। उसके साथ मारपीट की गई। उसकी कलाई और टखनों को एक साथ बांध दिया गया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर खुलासा किया है कि मालेसा मूनी के चेहरे, पीठ, सिर और बाएं हाथ पर गंभीर चोटों के निशान थे। हत्या से पहले उसे काफी मारा-पीटा गया था। उसके मुंह को बंद कर दिया गया था, ताकि वो चीख न सके। पुलिस को मूनी का शव एक फ्रिज के अंदर से मिला था। उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था। टॉक्सिकोलॉजी किए जाने पर मूनी के शरीर से बेंजोइलेकगोनिन (एक कोकीन मेटाबोलाइट) और साथ ही कोकेथिलीन और इथेनॉल का मिश्रण पाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि हत्या से पहले उसे नशीले पदार्थों को खिलाया गया था।
इसे भी पढ़ें: अरब, पश्चिमी देशों ने माना, गाजा के लोगों के लिए दी गई मदद को हमास ने चोरी किया
इस घटना को लेकर मूनी की मॉडल बहन जॉर्डिन पॉलिन का कहना है कि उसकी बहन हमेशा से मां बनना चाहती थी। हत्या के वक्त वो दो महीने की गर्भवती भी थी। जॉर्डिन ने कहा, “मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरी बहन को किस हद से गुजरना पड़ा होगा, मैं इसे सोचकर ही कांप जाती हूं।”
दिल्ली की श्रद्धा के साथ भी ऐसा ही हुआ था
गौरतलब है कि अमेरिका में मॉडल की हत्या से पहले दिल्ली में श्रद्धा नाम की एक लड़की की हत्या उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि पेशे से ट्रेंड शेफ आफताब को पता था के लाश को कैसे सुरक्षित रखते हैं। जिस वक्त आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी, उस दौरान वो भी गर्भवती थी। हत्यारे ने उसके 32 टुकड़े करके उसे फ्रिज में रखा था। बाद में वो उसे जंगल में फेंक आया।
इसे भी पढ़ें: ‘1625 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला…शराब माफिया और सियासी गठजोड़’ अशोका यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग मेंबर समेत 3 गिरफ्तार
टिप्पणियाँ