इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच हो रही जंग के मध्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय आम फिलिस्तीनियों को खाने-पीने के सामानों के साथ ही ईंधन जैसी आवश्यक चीजों की मानवीय मदद कर रहा है। इस बीच खुलासा हुआ है कि गाजा में हमास के आतंकी गाजा के लोगों तक पहुंचने वाली मदद को अपने लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। हमास ने मानवीय मदद पर कब्जा कर लिया है, ताकि वो इजरायल से लंबी जंग लड़ सके।
अरब और पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। अधिकारियों के मुताबिक, हमास गाजा पट्टी में भोजन और ईंधन का भंडार कर रहा है। ये वस्तुएं जिन लोगों तक पहुंचनी चाहिए थीं, वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी समूह ने सुरंगों के अपने विशाल नेटवर्क में भंडार जमा कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: ‘मैंने ही दर्शन हीरानंदानी को दिए लोकसभा वेबसाइट का एक्सेस…दोस्त मानती थी उसे’: महुआ ने अपने ऊपर लगे आरोपों स्वीकारा
पता चला है कि हमास के पास सैकड़ों-हजारों गैलन ईंधन है, जिसका उपयोग वह रॉकेट, वाहनों और अन्य सैन्य उपयोगों के साथ-साथ पानी, दवा और भोजन के भंडार के लिए कर रहा है। लेबनान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमास के पास आतंकी समूह के लिए दोबारा आपूर्ति की आवश्यकता के बिना तीन से चार महीने तक लड़ाई जारी रखने के लिए पर्याप्त आपूर्ति है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल के मिस्र के रास्ते गाजा में मानवीय मदद की छूट दिए जाने के बाद अब इजरायल ने दावा किया है कि गाजा में दी जा रही मानवीय मदद का लाभ हमास के आतंकी ले रहे हैं। बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल ने उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया था। आईडीएफ ने आरोप लगाया था कि हमास के आतंकी आम फिलिस्तीनियों को मिलने वाले ईंधन को चुरा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: केरल: फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास का पूर्व मुखिया, दिया भाषण, ‘बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको’, भाजपा ने किया विरोध
मानवीय मदद पर इजरायल की शर्त
गाजा में राफा क्रॉसिंग के जरिए मानवीय मदद देने पर सहमति देते वक्त इजरायल ने अमेरिका के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। उनमें से सबसे अहम शर्त इजरायल की यही थी कि संयुक्त राष्ट्र को ये सुनिश्चित करना होगा कि मानवीय मदद गाजा के लोगों के अलावा किसी भी सूरत में हमास तक नहीं पहुंचनी चाहिए, अन्यथा वो तुरंत इसे रोक देगा। अमेरिका ने इस बात को माना था।
हालांकि, मानवीय मदद पर अब इजरायल की शर्तें तोड़ी गई हैं। ऐसे में इजरायल गाजा में मानवीय मदद बंद कर सकता है।
टिप्पणियाँ