दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क अपने नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (अब X) को खरीदने के बाद मस्क उसमें नित नए फीचर एड कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने X में लाइव फीचर को एड किया था और अब वो इसे एक डेटिंग एप के तौर पर भी डेवलप करने जा रहे हैं। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी की सीईओ लिंडा याक्कारिनो ने वीडियो कॉल में इस बात का खुलासा किया है। दावा किया गया है कि अगले साल से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक डेटिंग एप के तौर पर काम करने लगेगी। साथ ही इसमें डिजिटल बैंक का सिस्टम भी एड किया जाएगा। इसको लेकर पिछले साल ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि मस्क X के जरिए बैंक की जरूरतों को कम करना चाहते हैं। हाल ही में अरबपति ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने सोशल मीडिया एप को ‘एवरीथिंग एप’ बनाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘रेप, लूट और डकैती…सभी अपराधों में नंबर 1 हैं मुस्लिम’: बदरुद्दीन अजमल बोले-मुसलमानों में शिक्षा की कमी
मस्क ने एक्स की टीम के साथ गुरुवार को मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने एक्स को और अधिक सुपर बनाने पर चर्चा की। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क एक्स यूजर्स के फ्री एक्सेस को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि ये वैसा नहीं है, जैसा कि यूजर्स चाहते हैं।
गौरतलब है कि एक साल पहले एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की भारी भरकम रकम पर खरीदा था। ट्विटर (अब X) पर केवल युवा ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े राजनेताओं के भी अकाउंट हैं। ऐसे में इसे डेटिंग एप बनाने से दिक्कतें हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ‘CM के इशारे पर हुआ राशन घोटाला…ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल’: सुवेंदु अधिकारी, ममता बोलीं-‘लेंगे बदला’
टिप्पणियाँ