दिल्ली : नजफगढ़ में 100 करोड़ की लागत से निर्मित अस्पताल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी राष्ट्र समृद्ध व सशक्त तभी बन सकता है जब वहां रहने वाले लोग स्वस्थ हों

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने नजफगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से निर्मित आरएचटीसी (रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर) अस्पताल क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

क्षेत्रीय सांसद प्रवेश वर्मा की उपस्थिति में 183 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल के उद्घाटन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी राष्ट्र समृद्ध व सशक्त तभी बन सकता है जब वहां रहने वाले लोग स्वस्थ हों। स्वस्थ समाज से सशक्त राष्ट्र व सशक्त राष्ट्र से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। इस बात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बखूबी समझते हैं, तभी स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति मोदी सरकार का एक अलग दृष्टिकोण है।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें केवल चुनाव जीतने के लिए कार्य करने में यकीन रखती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक अलग दृष्टिकोण है। स्वास्थ्य के प्रति अलग दृष्टिकोण का ही नतीजा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में एमबीबीएस की सीटें 54 हजार से बढ़कर दोगुनी हो गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि हमारे छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख नहीं करना पड़े। यूक्रेन संकट के समय हम लोगाें ने देखा कि वहां से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 20 हजार विद्यार्थियों को स्वदेश लाया गया। यूक्रेन ही नहीं हमारे छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन, फिलीपींस, रूस व अन्य देशों का रुख करते थे। लेकिन अब ऐसी नौबत नहीं आएगी। यहां भी सीटों की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल का लाभ दिल्ली देहात व आसपास के करीब 70 गांवों में रहने वाले करीब 13 लाख की आबादी को मिलेगा।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News